थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्रान्तर्गत 02 शातिर बदमाशों को दौराने पुलिस मुठभेड़ किया गया गिरफ्तार

थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्रान्तर्गत 02 शातिर बदमाशों को दौराने पुलिस मुठभेड़ किया गया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना बिथरी चैनपुर पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 03 बदमाश एक बाइक पर सवार किसी घटना को कारित करने के लिए कुआ डंडा नहर पटरी की ओर से आ रहे है, जिनके पास अवैध असलाह भी है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित ग्राम कुआ डंडा नहर पटरी के पास पहुंचकर सदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग शुरु की गयी। इसी दौरान एक बाइक पर 03 व्यक्ति सवार आते नजर दिखाई दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो बाइक को मोडकर भागने का प्रयास किया गया तथा अपने आप को घिरता देख जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किये गये, जिसमें का0 1606 गौतम यादव हाथ में फायर इंजरी से घायल हुआ है। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग एक बदमाश अफताब उर्फ सैफ अली उर्फ गजनी उर्फ नसरीन पुत्र जाबिर हुसैन उर्फ शेर खान नि0 आदमपुर थाना भोजपुर, मुरादाबाद व तहरपुर डूंगरपुर थाना मैंनाठेर जनपद मुरादाबाद के पैर में दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। अभि0 अफताब उर्फ सैफ अली उपरोक्त घायल अवस्था में व उसके साथी देवेंद्र पुत्र प्रेमपाल नि0 सम्शीपुर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है।* इनका एक अन्य साथी अंधेरे फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घायल अभि0 आफताब उर्फ सैफ अली व का0 गौतम को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे, 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 32 बोर व मु०अ०सं० 637/2024 धारा 310(2) बीएनएस ग्रा0 उदयपुर जसरथपुर में डकैती की घटना से संबंधित माल 02 सोने की अंगूठी व एक बाइक स्पलेन्डर प्लस बरामद हुई है।
अभि0 आफताब उर्फ सैफ अली उपरोक्त के विरुद्ध हरिद्वार में भी डकैती के अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्तों के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।