ऐतिहासिक मेला रविवार को बड़े ही धूम धाम से हुआ सम्पन्न

बिलरियागंज। स्थानीय नगर पालिका बिलरियागंज का ऐतिहासिक मेला रविवार को बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ। मेले में महिलाओ और बच्चों की भागीदारी अधिक रही जबकि क्षेत्र का प्रतिष्टित मेला होने के कारण शाम तक भीड़ बढ़ती ही गई । रथ पर सवार होकर राम जानकी की झांकी दोपहर में शंख , घण्टा, बैंड बाजा के साथ बाजार तथा क्षेत्र के लोग श्रीराम ,जानकी और लक्ष्मण का जायकारा लगाते हुये चल रहे थे । झांकी पुरे बाजार का भ्रमण करते हुये पक्का पोखरा पर आकर समाप्त हुई। जहाँ राम रावण का युद्ध लोगो की आस्था का केंद्र रहा । राम ने अत्याचारी रावण का संहार करके अधर्म पर धर्म की और असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त करके लोगो को इस पर चलने का सन्देश दिये । मेला परिसर में कुल सात पांडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमाये लगी रही । जिसमे शिव शक्ति समिति पुराना चौक में देवी के नव रूपो की झांकी और चल चित्र के माध्यम से महिसासुर बध काफी आकर्षक रहा । मेले में चाट फुलकी की दुकान पर महिलाओ की काफी भीड़ दिखाई दे रही थी। जबकि शाम होते ही जलेबी की दुकानों पर खरीदारों भीड़ लगी रही। वही महिलाये सड़क की दुकानों के साथ पक्के पोखरे पर लगी दुकानों पर भी काफी खरीदारी करती दिखी। वही मेले की भीड़ को देखते हुये पुलिस प्रशासन के रूट डायवर्जन से काफी सहूलियत नजर आयी और जगह जगह पुलिस की तैनाती से कोई शान्ति का माहौल बना रहा। इसके साथ मेला कमेटी के लोग भी सक्रिय रहे।