आदिकर्म योगी अभियान के तहत 352 जनजातीय गांवों का विजन प्लान तैयार
ग्रामसभा में हुआ विजन प्लान 2030 का प्रस्तुतिकरण एवं अनुमोदन


कोंडागांव, 07 अक्टूबर 2025/ जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों के समग्र और सतत विकास की दिशा में केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित आदिकर्मयोगी अभियान के अंतर्गत कोंडागांव जिले के कुल 352 जनजातीय गांवों के लिए ग्राम विजन प्लान 2030 तैयार किया गया है। यह योजना जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार, आत्मनिर्भरता बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अभियान के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में आयोजित “आदि सेवा पर्व” शिविरों के माध्यम से इन विजन योजनाओं का प्रस्तुतिकरण और अनुमोदन 2 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभाओं में किया गया। ग्राम सभाओं में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही, जहां उन्होंने अपने गाँव के विकास की दिशा में सुझाव, प्राथमिकताएं और आवश्यकताओं को साझा किया।
शिविरों के दौरान ग्राम पंचायत भवनों में स्थापित आदि सेवा केंद्रों के माध्यम से अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र हितग्राहियों से शासन की विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन लिए गए। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, आवास, आधारभूत ढांचा, वनाधिकार, उद्यमिता और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शामिल रहीं। अधिकारियों द्वारा पात्रता के अनुसार आवेदनों का त्वरित निराकरण भी किया गया, जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला।
अभियान के दौरान अधिकारियों ने गांवों में ट्रांजेक्ट वॉक के माध्यम से अधोसंरचना और संसाधनों का निरीक्षण कर ग्राम की वास्तविक परिस्थितियों का आकलन किया। इस दौरान सड़कों, पेयजल, शिक्षा संस्थानों, स्वास्थ्य सुविधाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों और आजीविका साधनों की स्थिति का अध्ययन किया गया। ग्रामीणों ने भी इन वॉक में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपनी समस्याएं, सुझाव और स्थानीय जरूरतें साझा कीं।
इन सभी सुझाव को संकलित कर ग्राम विजन प्लान 2030 तैयार किया गया है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, आधारभूत संरचना, पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण तथा परंपरागत संस्कृति के संरक्षण जैसे मुख्य विषयों को प्राथमिकता दी गई है। इसका उद्देश्य गांवों को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सतत विकास के मार्ग पर अग्रसर करना है।
आदिकर्मयोगी अभियान न केवल विकास की रूपरेखा तैयार कर रहा है, बल्कि यह जनभागीदारी आधारित शासन व्यवस्था को भी सशक्त बना रहा है। ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी और सुझावों के आधार पर बने ये विजन प्लान आने वाले वर्षों में कोंडागांव जिले के जनजातीय अंचलों के सर्वांगीण विकास की दिशा तय करेंगे।