अपना दल एस पार्टी ने रायबरेली में की समीक्षा बैंठक

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
आज जिला रायबरेली के विधानसभा हरचंदपुर के गंगागंज में सचिन बादशाह के निज आवास पर समीक्षा बैठक की गई
विधानसभा अध्यक्ष हरचंदपुर श्री विनय वर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गई
कार्यक्रम के दौरान कई दर्जनों की संख्या में अपना दल एस रायबरेली में जुड़ने का संकल्प लिया जिला अध्यक्ष कुॅंवर सत्येंद्र पटेल जी ने कहा पंचायत चुनाव नजदीक है अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता गांव क्षेत्र में जाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरचंदपुर विधानसभा प्रभारी एडवोकेट अभिनेष वर्मा और जिला अध्यक्ष कुॅंवर सत्येंद्र पटेल जी, जिला उपाध्यक्ष अभय सोनकर जिला सचिव इंद्रेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विनय वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य चौधरी सचिन बादशाह जिला अध्यक्ष आईटी. मंच चौधरी सौरभ पटेल जोन अध्यक्ष अनीश पटेल, अंकित गौतम, ऋषभ पटेल, विनीत पटेल, अनूप पटेल, अनिकेत सिंह, अनमोल सोनी, गौरव सिंह सुलभ दीक्षित, संजय जायसवाल आदि दर्जनों की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे!