Breaking Newsउत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़
सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा हेतु 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
उत्तर बस्तर कांकेर, 14 अक्टूबर 2025/ सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in/sainik-school-society पर 30 अक्टूबर 2025 को शाम 05 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा शुल्क 31 अक्टूबर को रात्रि 11.50 बजे तक ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए उक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किया जाता है।