सीबीगंज में ढाबे पर हंगामा, वीडियो बनाते युवक पर रंगदारी मांगने का आरोप

पवन कालरा (संवाददाता )
बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित शराब फैक्ट्री के सामने बने स्वाद ढाबा पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ढाबे पर खाना खा रहे ग्राहकों का वीडियो बनाने लगा। अचानक मोबाइल कैमरा चलते देख ग्राहकों ने इसका विरोध किया तो युवक ने ढाबा संचालक से अभद्रता शुरू कर दी। ढाबा संचालक के अनुसार, विरोध करने पर युवक ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ढ़ाबा संचालक ने इस घटना की सूचना तत्काल थाना सीबीगंज पुलिस को दी। ढाबा संचालक की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि आरोपी युवक ने पहले भी उनसे हर महीने 5000 रुपए की “रंगदारी” (उगाही) मांगी थी। इंकार करने पर उसने यह पूरा हंगामा खड़ा किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि आरोपित एक प्रशिष्ठित अखबार का पत्रकार बताया जाता है।