एसडीएम अजय उरांव ने शहर में साफ सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

कोण्डागांव, 17 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के निर्देश पर एसडीएम अजय उरांव ने आज सुबह नगर की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे शहर के विभिन्न स्थानों मेंसफाई का जायजा लिया। नारंगी क्षेत्र में प्राप्त शिकायत पर नारंगी नदी का भी दौरा किया। वह मक्का प्लांट के अपशिष्ट नदी में फेंके जा रहा था, जिसे तुरंत रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डों में स्थापित कचरा संग्रहण केंद्रों का भी निरीक्षण किया। कचरा संग्रहण और सेग्रीगेशन की पूरी व्यवस्था की समीक्षा की और सभी वार्डों से शतप्रतिशत कचरा उठाने एवं उचित सेग्रीगेशन करने के निर्देश दिए।
आगामी छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने तालाब की सफाई और ब्लीचिंग छिड़काव का भी निरीक्षण किया। पूजा के दौरान बेहतर विद्युत व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
वहीं दीपावली के मद्देनजर फटाका मार्केट का भी निरीक्षण कर फटाका बिक्री के लिए लगने वाले दुकानों का जायजा लेकर आवश्यक मात्रा में रेत और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, फटाका दुकानों का तत्काल आबंटन करने को कहा।
इस अवसर पर दौरान सीएमओ दिनेश डे एवं स्वच्छता प्रभारी संतोष साहू भी मौजूद थे।