अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में प्रधानमंत्री का पहुंचना कुरुक्षेत्र के लिए गौरव का विषय: विश्राम कुमार मीणा

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सुरक्षा प्रबंधों के होंगे पुख्ता इंतजाम। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 7 नवंबर : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे है। यह क्षण ऐतिहासिक होने के साथ-साथ कुरुक्षेत्र ही नहीं हरियाणा के लिए गौरवशाली पल होंगे। इन ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बनने के लिए हर अधिकारी, कर्मचारी में जोश और जज्बा होना चाहिए। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी पहुंचेंगे। इन तमाम कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होंगे।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा शुक्रवार को देर सायं श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें राज्य स्तरीय शहीदी दिवस और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के प्रबंधों को लेकर अधिकारियों की एक विशेष बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव और श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को लेकर कार्यक्रम स्थल को लेकर ओवर ऑल इंचार्ज और लाइजनिंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश भी दिए है। इसके अलावा सीईओ केडीबी, सीएमओ, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ,एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पुलिस प्रशासन,नगर परिषद, आगजनी विभाग, वन विभाग जिला परिषद के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना संभावित है। इसलिए प्रोटोकॉल का जहन में रखते हुए सभी अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे, किसी स्तर पर भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इन लम्हों को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को आपसी तालमेल के साथ सभी प्रबंध पूरे करने होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों में हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु कुरुक्षेत्र में पहुंचेंगे, इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग 44, 152डी और शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम को शुरू किया जाए।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी स्वच्छता पर विशेष फोकस रखेंगे। इन कार्यक्रमों से पहले और बाद में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के अथक प्रयास करेंगे। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था के प्रबंध किए जाएंगे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर योजना तैयार की जाएगी ताकि किसी को कोई परेशानी ना आए। इस मौके पर एएसपी प्रतीक गहलोत, एसडीएम शाश्वत सांगवान, सीईओ जिला परिषद शंभू राठी,सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, एसडीएम पिहोवा अभिनव सिवाच, नगराधीश आशीष कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।




