कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा
धरातल पर नजर आए योजनाओं के क्रियान्वयन का परिणाम-कमिश्नर श्री डोमन सिंह

जगदलपुर, 08 नवम्बर 2025/ कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बस्तर संभाग के सभी सीईओ जिला पंचायत की बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का परिणाम धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए, इस दिशा में प्रत्येक जरूरतमंद पात्र ग्रामीणों को लक्षित कर उन्हें योजनाओं से सेचुरेशन किया जाए। बस्तर अंचल के नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में विशेष तौर पर योजनाओं के कारगर कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रीत कर हरेक योजनाओं का सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशा ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास की है। इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचाएं। उन्होंने बस्तर ईलाके के युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से बस्तर ओलम्पिक का सफल आयोजन करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
क्षय रोग एवं मोतियाबिंद मुक्त बस्तर के लिए करें सार्थक प्रयास
कमिश्नर ने क्षय रोग एवं मोतियाबिंद मुक्त बस्तर बनाने के लिए क्षय रोग एवं मोतियाबिंद पीड़ितों की पहचान के उपरांत उनका सघन उपचार हेतु जनसहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि क्षय रोग पीड़ितों की मदद हेतु ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संगठनों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों को निक्षय मित्र बनाएं और इन क्षय पीड़ितों को आवश्यक पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाएं। साथ ही ग्राम पंचायतों एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के सहयोग से क्षय पीड़ितों को नियमित तौर पर समझाइश दी जाए। उन्होंने मोतियाबिंद उन्मूलन के लिए सबसे पहले दो आंखों में मोतियाबिंद पीड़ितों के ऑपरेशन किए जाने कहा और निर्धारित एसओपी के अनुरूप जिला अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर की उपलब्धता पर ऑपरेशन शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान में चिन्हित मोतियाबिंद पीड़ितों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सहित महारानी अस्पताल के अम्बक नेत्र चिकित्सालय से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।
स्कूली बच्चों को न्यौता भोज से करें लाभान्वित
कमिश्नर ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को न्यौता भोज से लाभान्वित किए जाने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, मैदानी अमले के सहयोग सहित स्थानीय ग्राम पंचायतों और पंचायत पदाधिकारियों एवं प्रमुख व्यक्तियों की सहभागिता से न्यौता भोज का आयोजन करने कहा। साथ ही नियमित तौर पर मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।
योजना क्रियान्वयन स्थिति एवं लोक सेवाओं की उपलब्धता की करें बेहतर मॉनिटरिंग
कमिश्नर ने धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन स्थिति तथा लोक सेवाओं की उपलब्धता की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने पर बल देते हुए कहा कि महीने में किसी दो ब्लॉक के हरेक ग्राम पंचायतों में एक जिला या ब्लॉक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंप कर एक निर्धारित दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण, योजनाओं के क्रियान्वयन स्थिति सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, समेकित बाल विकास सेवाओं इत्यादि की उपलब्धता का फीडबैक ग्रामीणों से ली जाए और ग्राम पंचायत में बैठक कर ग्रामीणों से चर्चा किया जाए। इसके उपरांत सम्बंधित ब्लॉक मुख्यालय में बैठक रखकर सभी नोडल अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और लोक सेवाओं की उपलब्धता सम्बन्धी स्थिति की समीक्षा सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति, कांजी हाउस एवं गौधाम की व्यवस्था, पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती इत्यादि की समीक्षा की गई। साथ ही आत्मसमर्पित माओवादी सदस्यों तथा माओवाद पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्ययोजना क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। कमिश्नर ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदाय के लिए जिला स्तर पर चिन्हांकन शिविर आयोजित कर एक निर्धारित अवधि पश्चात उन्हें कृत्रिम अंग प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त पुनीत कार्य के लिए समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लेने कहा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन सहित डिप्टी कमिश्नर श्री बीएस सिदार एवं गीता रायस्त और पंचायत एवं ग्रामीण विकास से जुड़े शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे। वहीं अन्य जिलों से सभी सीईओ जिला पंचायत वर्चुअल रूप से जुड़े रहें।




