पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना परिसर में क्षेत्र के व्यापार बंधुओं के साथ बैठक की गई आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली द्वारा थाना सीबीगंज परिसर में क्षेत्र के व्यापार बंधुओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा, व्यापारिक गतिविधियों में आने वाली समस्याओं तथा कानून-व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए निम्न निर्देश दिये गए । बाजार क्षेत्रों में नियमित पैदल गश्त एवं पुलिस उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश। तथा दुकानों/प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं सही स्थिति में संचालित रखने पर जोर। तथा त्योहारों/भीड़भाड़ वाले समय में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश। तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधि की तत्काल 112 डायल अथवा स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देने की अपील। व्यापारियों और पुलिस के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर बल।बैठक के दौरान व्यापार बंधुओं ने अपनी समस्याओं एवं सुझावों को प्रस्तुत किया, जिनका समाधान करने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर महोदय ने आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।




