Uncategorized
शांति विद्या मंदिर के छात्रों का हुसैनीवाला भ्रमण

शांति विद्या मंदिर के छात्रों का हुसैनीवाला भ्रमण
(पंजाब) फिरोजपुर 22 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
शांति विद्या मंदिर के फाउंडेशन ब्लॉक के विद्यार्थियों को हुसैनीवाला बॉर्डर का शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। इस भ्रमण में विद्यालय के अध्यापकगण भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। हुसैनीवाला बॉर्डर पर विद्यार्थियों को परेड स्थल, शहीदों की समाधि तथा संग्रहालय (म्यूज़ियम) का अवलोकन करवाया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान तथा सीमा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।विद्यार्थियों ने पूरे भ्रमण को बड़े उत्साह और रुचि के साथ देखा। शहीदों की स्मारक पर पहुँचकर सभी ने अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों में देशप्रेम, ज्ञानवर्धन और चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।




