हरी किसना ग्रुप द्वारा संचालित किसना KISNA डायमंड–गोल्ड ज्वेलरी की रायबरेली शाखा की

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
हरी किसना ग्रुप द्वारा संचालित किसना KISNA डायमंड–गोल्ड ज्वेलरी की रायबरेली शाखा की
संचालिका सोनिया रस्तोगी द्वारा एक भव्य लकी ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने कहा कि “आज का यह लकी ड्रॉ केवल उपहार देने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नारी शक्ति सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का एक माध्यम भी बन चुका हैं।” श्री सिन्हा ने कहा कि ई. विजय रस्तोगी एवं सोनिया रस्तोगी द्वारा यहां पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को एक पौधा भेंट देकर उन्हें सम्मानित किया जाता है यह अपने आप में पर्यावरण जागरूकता अभियान जैसा ही है साथ ही मुझे श्री रस्तोगी जी द्वारा बताया गया कि संस्थान द्वारा जितने ग्राहक खरीद करते है उतने ही पेड़ लगाने का कार्य किया जाता है और उतने ही जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जाता है l निश्चित तौर पर जिस संस्थान के फाउंडर समाज सेवा व कर्मचारियों के लिए इतना समर्पित हो तो उनसे जुड़े लोग भी अच्छा कार्य करेंगे इसके लिए इस ग्रुप को बधाई।
मुख्य अतिथि ने स्कूटर विजेता मनीष त्रिपाठी तथा कार विजेता पूनम विजय कुमार यादव को गाड़ी की चाबी सौंपकर शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुमेधा रस्तोगी, रवींद्र सोलंकी, राकेश सिंह, गया शुक्ला, विवेक उपाध्याय, जयदीप गुप्ता , भुवन पांडे ,अमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र अग्रहरि, व आर बी वैश्य समेत कई गणमान्य व्यक्ति एवं उपस्थित रहे।
संस्थान की ओर से आए पवन कुमार द्वारा किए जा रहे पर्यावरण को समर्पित कई कार्यों की जानकारी भी दी। जिसमें जल संरक्षण और वृक्षारोपण कार्य के लिए श्री सावजी ढोलकिया को राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री अवार्ड दिया गया l
ढोलकिया देश के वो उद्योगपति है जिन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को 600 कारें, और मकान देकर कर्मचारी-कल्याण का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि हरी किसना ग्रुप केवल व्यवसाय ही नहीं कर रहा बल्कि सामाजिक दायित्व, पर्यावरण संरक्षण और मानव सेवा के क्षेत्र में भी प्रेरणादायक कार्य कर रहा है।
संचालिका सोनिया रस्तोगी द्वारा आयोजित भव्य लकी ड्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा को धन्यवाद व्यक्त किया गया साथ ही डॉ सुमेधा रस्तोगी द्वारा मुख्य अतिथि को एक पौधा भेट किया है l
लकी ड्रा में कर विजेता पूनम विजय यादव व स्कूटर विजेता मनीष त्रिपाठी ने संस्थान को धन्यवाद बोला और गाड़ी की चाभी मुख्य अतिथि के हाथों से प्राप्त कर खुशी जाहिर की l




