Uncategorized
श्री लोकेश तलवाड़ ने विश्व शान्ति के लिए अपने घर करवाया सत्संग/भजन कीर्तन

अमृतवेला संस्था का एक ही उद्देश्य है, सनातन धर्म का प्रचार एवं प्रसार करना: सचिन नारंग
फिरोजपुर 08 दिसम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री लोकेश तलवाड़ ने विश्व शान्ति के लिए अपने घर सन्त नगर, इच्छे वाला रोड, फिरोजपुर शहर में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन का आयोजन करवाया जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था। श्री लोकेश तलवाड़ ने इस सत्संग/भजन कीर्तन का आयोजन अपने बच्चों के विदेश से अपने घर आगमन पर करवाया। सचिन नारंग, अरुण नंदा, अजय मोंगा, करुण मांगा, सक्षम बजाज और राजेश वासुदेवा ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। इस अवसर पर सचिन नारंग ने अपने प्रवचनों में कहा कि अमृतवेला संस्था द्वारा सारे फिरोजपुर में घर घर जाकर श्री राम नाम का प्रचार, इसका केवल एक ही उद्देश्य है सनातन धर्म का प्रचार करना। संस्था के सभी सदस्य अपने कीमती समय में समय निकाल कर श्री राम नाम का प्रचार जो सारे फिरोजपुर में, सारे विश्व में कर रहे हैं उसके लिए सबका कोटि कोटि धन्यवाद और सबको कोटि कोटि बधाई और संस्था के सभी मैंबरों से प्रार्थना है कि सभी मैंबर सनातन धर्म के प्रचार के कार्य को आगे भी जारी रखेंगे।
इस अवसर पर लोकेश तलवाड़, अरुणा तलवाड़, राहुल तलवाड़, शैलेश गर्ग, याचना गर्ग, रुधवी गर्ग, अर्श भुल्लर, नेहा भुल्लर, अवनी भुल्लर, ममता मोंगा, सज्जन मोंगा, मीनू मोंगा, पंकज मोंगा, लवली, संदीप धवन, उषा धवन, गिन्नी धवन, विपन बंधु, प्रेमलता बंधु, प्रवीण तलवाड़, सुनीता तलवाड़, श्रुति खुल्लर, बलराम खुल्लर, महंत शिवराम दास, गुलशन चावला, पुरूषोतम चावला, संजीव हांडा, राजेश बजाज, प्रवेश कुमार, दीपक जोशी, अनिल कालिया, सुनीलजीत सनी जंडियाला, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, संगीता चावला और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।




