Breaking Newsछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

“शिक्षा एवं संस्कार यात्रा” के साथ महामहोत्सव का समापन”

“सात घोड़े पर सवार होकर निकली पंच परमेश्वरों की झांकी” 

“दस वैवाहिक जोड़े का हुआ आदर्श सामूहिक गौरव विवाह”

जांजगीर:- विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का समापन विशाल शिक्षा एवं संस्कार यात्रा के साथ 26 दिसंबर 2025 को संपन्न हुआ। पंच परमेश्वरों की झांकी जांजगीर के भाटापारा के  हाकी मैदान से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सूर्यांश प्रांगण पर समापन समारोह में समाहित हुआ। सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षकों राम लखन सूर्यवंशी, ए. आर. सूर्यवंशी, ताराचंद रत्नाकर, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी, संजय पैगवार, देव कुमार सूर्यवंशी, मोहरसाय खरसन, रमेश दास खड्ग, हरदेेव टंडन, शिव प्रधान, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, संजय लसार, फिरत राम किरण, राम नारायण प्रधान, बी.आर. सत्यार्थी एवं अध्यक्ष हेमलता करियारे के मार्गदर्शन में शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें समाज के विभिन्न पदाधिकारी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, किसान, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, सहित युवा-युवती एवं बच्चे सम्मिलित हुए।

    शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा में नगर पालिका परिषद जांजगीर के अध्यक्ष रेखा गढ़ेवाल, पूर्व अध्यक्ष द्वय मालती रात्रे एवं भगवान दास गढ़ेवाल, बाराद्वार के पूर्व अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी, भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सूर्या, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, युवा नेता राजू सूर्यवंशी, लाभो राम सूर्यवंशी, संतोष भारती, बी.एल. प्रधान, रामायण प्रसाद सूर्यवंशी, विनोद मंजारे, कृष्णा टंडन, रमेश सूर्यवंशी, उत्तम गोयल, गुलशन सूर्यवंशी, मोहरसाय सरवन, दूजे पैगवार, डॉ. विष्णु पैगवार, मुरीत राम पैगवार, विनोद गढ़े, तीज राम लाठिया, सत्यम भवानी, सुखराम गरेवाल, श्रद्धा कुमार रोलेज, शिव प्रधान, संतोष गढ़वाल, प्रशांत सूर्यवंशी, लोकनाथ प्रधान, राम लखन रत्नाकर, बी.आर. प्रधान, रूपचंद लाठिया, हरि परिहार, अमरनाथ बर्मन, सुखदेव प्रधान, नरेश पैगवार, राम लाल सूर्यवंशी, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, कमलेश कुमार, श्याम कार्तिक सूर्यवंशी, सरदेश लदेर, अरविंद सूर्यवंशी, सुमन कुमार लदेर, शशिकांत लसार, रामशंकर टाइगर, रामकुमार सूर्यवंशी (पूर्व सरपंच), अशोक बनवा, रामकली पैगवार प्रतिभा प्रधान, प्रेमलता रत्नाकर, सूजी प्रधान, भावना पैगवार, पुष्पा सूर्यवंशी, उजाला सूर्यवंशी, जमुना गढ़वाल, रजनीगंधा सूर्यवंशी, हिमानी सूर्यवंशी सहित विशाल जनमानस की उपस्थिति के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ।

    जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह में बाराद्वार के पूर्व अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी, भाजपा प्रदेश  महामंत्री  प्रकाश सूर्या, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, जनपद पंचायत सदस्य हेमंत पैगवार, सेवई सरपंच रीना सनत चौरस, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य पुष्पा उमेश प्रधान, सूर्यवंशी समाज के संगठन सचिव, सुखदेव प्रधान, कार्यकारणी सदस्य रूपचंद लाठिया सहित विशिष्ट अतिथि गण मंचासीन थे‌। समापन समारोह में समाज के सभी वर्गों के सदस्यों के साथ जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि “शिक्षा के द्वारा मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव के माध्यम से समाज में शैक्षिक जागरूकता एवं चेतना का विकास होता है जो वर्तमान पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत आवश्यक है। महा महोत्सव में समाज के अलग-अलग क्षेत्र के सफल व्यक्तियों के द्वारा जन समूह का मार्गदर्शन किया जाता है जो सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरणा का काम करता है।

    आदर्श सामूहिक गौरव विवाह में दस वैवाहिक जोड़ों के बीस परिवार के सदस्यों का सम्मिलन हुआ जिसमें अकलतरा के सुनील बनाफर पिता अशोक बनाफर अकलतरा का विवाह सरखो निवासी परदेशी राम सूर्यवंशी की पुत्री गायत्री सूर्यवंशी से, प्रो. कमल कुमार डिग्रस्कर पिता सुखी लाल डिग्रस्कर का विवाह तागा के हेत राम सूर्यवंशी की पुत्री निशा सूर्यवंशी से, जयप्रकाश सूर्यवंशी पिता काशी राम सूर्यवंशी नवागांव (पकरिया) का विवाह त्रिशीला सूर्यवंशी पिता सुरेश कुमार अकलतरा से, ठाकुर सिंह लाठिया पिता फागू राम लाठिया मुक्ताराजा (बाराद्वार) का विवाह निर्मला सूर्यवंशी पिता सम्मे लाल सूर्यवंशी जर्वे (च) जांजगीर से, सुशील सूर्यवंशी पिता घनश्याम सूर्यवंशी अफरीद (चांपा) का विवाह रजनी पिता भोला राम फररवानी से, शीतल कुमार सूर्यवंशी पिता भुनेश्वर सूर्यवंशी पंधी (सीपत) का रंजना सूर्यवंशी पिता सौखी लाल सूर्यवंशी सेमरताल (रतनपुर) से, निखिल कुमार सूर्यवंशी पिता सुरेश सूर्यवंशी जांजगीर का विवाह नेहा पिता भूषण प्रसाद कुरदा (चांपा) से, राकेश कुमार पिता राम खिलावन सूर्यवंशी खोखरा (जांजगीर) का रेशमा सूर्यवंशी पिता रामभरोस धनेली (जांजगीर) से, लक्ष्मी नारायण प्रधान पिता बंसीलाल प्रधान ग्राम कमरीद (सारागांव) का योगेश्वरी कुमारी पिता भुनेश्वर सिंह घिनारा (दिनारा) कोरबा से, विनोद कुमार बरेठ पिता गोरे लाल बरेठ नवापारा (कोरबा) का विवाह प्रियंका कर्ष पिता सम्मे लाल कर्ष से संपन्न हुआ। सूर्यांश प्रांगण में सात घोड़े पर सवार होकर वरों की बारात निकाल गया जिसमें हजारों बारातियों ने सहभागिता कर नाचते-गाते वधू पक्ष के पास स्वागत के लिए पहुंचे जहां वधू पक्ष के द्वारा बारातियों का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। वर-वधु को उपस्थित मंचासीन अतिथियों के साथ हजारों की संख्या में विशाल जनमानस ने उपस्थित होकर विवाह के विभिन्न रीति रिवाजों में सहभागिता करते हुए नव दंपत्तियों को शुभाशीष किया। सेवानिवृत्ति लेखपाल बी. आर. सत्यार्थी ने वर वधु के परिधान और टिकावन के पचहर सहित अन्य खर्चो का निर्वहन किया। नारायण प्लाजा बिलासपुर के वेद राम सूर्यवंशी के परिवार जनों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया।

      इससे पूर्व शोभायात्रा के साथ पंच परमेश्वरों के जन्म स्थली से लाए गए चरण रज एवं सरोवरों के जल का अभिनंदन सूर्यांश धाम खोखरा में किया गया एवं पंच महापुरुषों का पूजन अर्चन करते हुए जांजगीर के भाटापारा स्थित चर्च मैदान से सात घोड़ों पर सवार पंच परमेश्वरों की विशाल भव्य शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा समाज के प्रमुखों जनों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें साथ बड़ी संख्या में सूर्यांश साधक गण शामिल थे। सूर्यांश प्रांगण पर खचाखच भरे महोत्सव स्थल में शोभा एवं संस्कार यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभा एवं संस्कार यात्रा से आए पंच परमेश्वरों की झांकी का पूजा अर्चना कर उन्हें मंच पर स्थापित किया गया जिनमें गुरूदेव सहसराम देव, मोहरसाय देव, मालिकराम देव, देवमन देव एवं सखाराम देव का सफेद घोड़े पर सवार प्रतीकात्मक झांकी पर सवार बाल रूप शामिल थे । 

      उक्ताशय की जानकारी प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी देते हुए बताया कि भव्य शोभा एवं संस्कार यात्रा का नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर स्वागत किया गया जिनमें नगर के विभिन्न संस्थाओं एवं प्रबुद्ध वर्गो के व्यक्ति शामिल थे। कचहरी चौक, नेताजी चौक, नैला बस्ती एवं रेलवे स्टेशन स्टेशन के पास स्वागत किया जिसमें तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रिय, राजमिस्त्री कल्याण संघ के अध्यक्ष अमरनाथ बर्मन, पार्षद जागेश्वरी रविशंकर सूर्यवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा का पूजन अर्चन, स्वागत और पानी एवं बिस्कुट का प्रबंध किया गया। महामहोत्सव के अंतिम दिवस 27 दिसंबर को समापन समारोह में कार्यकर्ताओं का विदाई एवं सम्मान समारोह रखा गया जिसमें महामहोत्सव की तैयारियों में सहयोग करने वाले प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं का सम्मान कर विदाई दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel