Uncategorized
आजमगढ़ नए साल की नई शुरुआत चलो चलाएं सफाई अभियान 2026 नए साल मे नए आगाज के साथ नई शुरुआत नया अभियान स्वच्छ रहे भारत हमारा

आजमगढ़ नए साल की नई शुरुआत चलो चलाएं सफाई अभियान 2026 नए साल मे नए आगाज के साथ नई शुरुआत नया अभियान स्वच्छ रहे भारत हमारा इसी नारे के साथ आप सभी लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई हो आप लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें जिससे कि वातावरण हम लोग स्वच्छ रहें।ग्रामीण सफाई कर्मचारी लगातार स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह-जगह अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जिससे कि मेरा देश मेरा प्रदेश स्वच्छ रहे सुंदर रहे संचारी रोकथाम नियंत्रण अभियान के तहत आज दिनांक 1 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत एकरामपुर में ठेला से कूड़ा हटाते हुए झाड़ू लगाते हुए नाली की सफाई करते हुए आज के साफ सफाई में गुलाब चौरसिया अभय चौहान मनोरमा आदि लोग मौजूद रहे ग्राम पंचायत एकरामपुर विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़




