स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के अध्यक्ष बने विश्वजीत नेगी

षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के पदाधिकारियों को दिया आशीर्वाद शुभकामनाएं।
देहरादून, संजीव कुमारी 4 जनवरी : स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड देहरादून के वार्षिक चुनाव में हुए चुनाव में पदाधिकारी निर्वाचित किए गए, चुनाव अधिकारी दिनेश शास्त्री द्वारा चुनाव कराए गए, पूरे प्रदेश से वरिष्ठ पत्रकारों ने इसमें भाग लिया, संपूर्ण प्रदेश के प्रेस क्लब, प्रेस यूनियनो के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।
अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी देहरादून, उपाध्यक्ष ; संजय तलवाड़ हल्द्वानी नैनीताल, गोविंद सिंह बिष्ट टिहरी गढ़वाल, श्रीमती दीपिका रावत देहरादून महामंत्री चन्द्रशेखर जोशी देहरादून, सचिव साकेत अग्रवाल नैनीताल, चिरजीवी सेमवाल उत्तरकाशी हरीश मेहरा उधम सिंह, नगर दीपक नौटियाल हरिद्वार, कोषाध्यक्ष, ज्ञान प्रकाश पांडेय हरिद्वार, संप्रेक्षक कार्तिक बिष्ट रामनगर कार्यकारिणी सदस्य शंकर दत्त घिल्डियाल उत्तरकाशी, कृष्ण गोविंद कँसवाल टिहरी, लक्ष्मण राणा चमोली, हरि नारायण अग्रवाल उधम सिंह नगर, रमेश चंद पांडे कृषक बागेश्वर, जगदीश राय चंपावत, हरीश भंडारी अल्मोड़ा, राहुल दरम्याल नैनीताल, बद्री नौटियाल रुद्रप्रयाग, अनिल बहुगुणा पौड़ी, निशांत चौधरी हरिद्वार,विशेष आमंत्रित सदस्य अनुज अग्रवाल देहरादून, संरक्षक सुभाष गुप्ता, विजय धस्माना, परमिंदर कुमार गोस्वामी वरिष्ठ पत्रकार नियुक्त किए गए। दिनेश शास्त्री निर्वाचन अधिकारी द्वारा शांति पूर्ण ढंग से निर्वाचन कराए गए, इस अवसर पर षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के पदाधिकारियों को आशीर्वाद शुभकामनाएं दी। निर्वाचित अध्यक्ष विश्वजीत नेगी ने घोषणा की कि शीघ्र शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश से पत्रकार गण भाग लेगे।




