Uncategorized

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बहेड़ी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

शासन की मंशानुरूप के अनुरूप जनसमस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशानुरूप आम जनमानस के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनके प्रति संवेदनशील रहे तथा आम जनमानस के बीच जागरूकता पैदा करें कि वे अपनी समस्याएं स्वयं लेकर आएं, किसी बिचौलिया का सहारा ना लें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, पूर्ति, विकास, चकबन्दी, विद्युत, नगर विकास एवं लोक निर्माण आदि विभागों से संबंधित 98 शिकायते प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में निवासी ग्राम बरगवां ने गांव के दबंगों द्वारा खेत में खड़ी फसल को नुकसान व पेड़ काटने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार/ एसएचओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एक आवेदक ग्राम फरीदपुर परगना रिछा द्वारा गांव के दबंग एवं भूमाफिया द्वारा तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ फरीदपुर को तत्काल तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक देहात मुकेश चन्द्र मिश्रा, परियोजना निदेशक डूडा चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी बहेड़ी इशिता किशोर, तहसीलदार बहेड़ी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel