महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा को भाजपा की डबल इंजन सरकार खत्म करना चाहती है जिसका कांग्रेस जन लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे विरोध

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा को भाजपा की डबल इंजन सरकार खत्म करना चाहती है जिसका कांग्रेस जन लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे विरोध
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने सम्मानित समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा जिसे वर्ष 2025 में यूपीए सरकार द्वारा लागू किया गया था महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा को भाजपा की डबल इंजन सरकार खत्म करने जा रही है जिसका हम कांग्रेस जन लोकतांत्रिक तरीके से हर संभव विरोध करेंगे मनरेगा कोई योजना नहीं बल्कि भारत के संविधान से मिला काम का अधिकार है हम सब यह संकल्प लेते हैं कि ग्रामीण मजदूरों के सम्मान रोजगार ,मजदूरी और समय पर भुगतान के अधिकार के लिए एकजुट होकर हम सब संघर्ष करेगे और समय-समय पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन भी करेंगे यह कार्यक्रम पूरे जिले में हर विधानसभा में, तहसीलों में ,ब्लॉकों में ,और वार्डों में चलाया जाएगा कांग्रेस कार्य समिति ने 27 दिसंबर 2025 को हुई अपनी बैठक में सर्व समिति से मनरेगा बचाओ संग्राम नामक एक राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया था ताकि काम के अधिकार की रक्षा की जा सके और मनरेगा को उसके मूल अधिकार आधारित स्वरूप में बहाल किया जा सके ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार मनरेगा से महात्मा गांधी जी का नाम मिटाने और मजदूरों के अधिकारों को खैरात में बदलने की साजिश कर रही है जिसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर जवाब दिया जाएगा हम सब मनरेगा बचाओ, मजदूरों के अधिकार बढ़ाने और गांव-गांव अपनी आवाज बुलंद करने का संकल्प लेते हैं जब तक की सरकार अपना निर्णय नहीं बदलेगी कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा । पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा और डॉक्टर मेहंदी हसन ने कहा कि ग्रामीण आजीविकाओं पर इस गंभीर हमले की गंभीरता को देखते हुए हम सभी कांग्रेस जन कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए गए इस जन आंदोलन को पूरे लोकतांत्रिक तरीके से गांव-गांव तक लेकर जाएंगे ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा , डॉ मेहंदी हसन ,जिला उपाध्यक्ष जिया उर रहमान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।




