Uncategorized

जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास प्रदर्शन मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत हुआ

जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास प्रदर्शन मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत हुआ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास प्रदर्शन मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत किया ।
उपवास के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि मनरेगा गरीबों और ग्रामीण मजदूरों के लिए एक लाभकारी योजना है यह करोड़ों लोगों को रोजगार देती हैं जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने और इसके स्वरूप में बदलाव करना जनहित के खिलाफ है मनरेगा कांग्रेस सरकार की देन है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आई लेकिन आज भाजपा सरकार अपनी मनमानी के तहत कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई जनहित की योजनाओं को खत्म कर रही है या फिर उसमें बदलाव कर उनको जटिल बना रही है हम कांग्रेस जन इसका पूरी तरह से विरोध करते हैं और आगे चलकर हम लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी करेंगे ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजर सरकार लगातार कांग्रेस शासन में शुरू की गई जनहित की योजनाओं को खत्म करती जा रही है कांग्रेस की यूपीए-1 सरकार ने 02 फरवरी 2006 को ग्रामीण भारत के लिए एक ऐतिहासिक नरेगा अधिनियम को लागू किया था ,जो रोजगार का अधिकार और इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने की यह एक विश्व विख्यात योजना थी। महिला सशक्तिकरण और महिला मजदूरों को बराबर का दर्जा देने के लिए ये योजना सफल रही थी।उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना संजीवनी के रूप में ग्रामीण भारत के लिए काम कर रही थी कांग्रेस पार्टी का संकल्प है कि मनरेगा योजना को वापस लाने के लिए हम जन आंदोलन लगातार करते रहेंगे मजदूरों के अधिकार ,ग्राम सभा के अधिकार के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है
। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा के तहत मजदूर की न्यूनतम मजदूरी ₹400 हो यह कांग्रेस का वचन है कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार के समय गरीब मजदूरों के लिए , किसानों के लिए, व्यापारियों के लिए ,बेरोजगार नौजवानों के लिए ,महिलाओं के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी लेकिन भाजपा की डबल इंजन जन विरोधी सरकार ने सभी योजनाओं को खत्म करने का काम लगातार कर रही है इसका कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध करती रहेगी ।
उपस्थित कांग्रेस जनों मे पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा, पीसीसी सदस्य पं. राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जिया उर रहमान, डा मेहंदी हसन, डॉ हरीश गंगवार, युसुफ सैफी , युसुफ ननहे , जिला प्रवकता राजन उपाध्याय, राजीव कुमार, इशाक बेग , रमेश चंद्र श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष कमरूद्दीन सैफी , सुरेश दिवाकर, नजमी खान , धीरज मधुकर, आर एस गुप्ता, गुडडू ख़ान, आदि कांग्रेज जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel