Uncategorized

वाणिज्य, लेखांकन एवं प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है एमओयू : प्रो. वीरेन्द्र पाल

केयू वाणिज्य विभाग तथा भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के बीच हुआ समझौता।

कुरुक्षेत्र, (प्रमोद कौशिक) 16 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग द्वारा 16 जनवरी 2026 को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया गया। यह एमओयू ग्लोबल एजुकेशन समिटः कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी 2026 के अवसर पर ललित होटल, नई दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान संपन्न हुआ। इस अवसर पर एमओयू पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव लेफ्टिनेंट प्रो. वीरेंद्र पाल तथा वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. महाबीर नरवाल ने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में प्रो. तेजिंदर शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कुलसचिव प्रो. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि यह समझौता वाणिज्य, लेखांकन एवं प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक और व्यावसायिक सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस एमओयू का उद्देश्य वाणिज्य, लेखांकन एवं प्रबंधन शिक्षा को व्यावहारिक, उद्योगोन्मुख और पेशेवर आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना है।
प्रो. महावीर नरवाल ने बताया कि इस एमओयू के अंतर्गत वाणिज्य विभाग में संचालित बी.कॉम., बी.कॉम. (ऑनर्स), एम.कॉम., प्रमाणपत्र एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में पाठ्यक्रम विकास, फैकल्टी प्रशिक्षण, विद्यार्थियों के कौशल संवर्धन तथा व्यावसायिक मार्गदर्शन पर विशेष बल दिया जाएगा। साथ ही संयुक्त रूप से फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, कार्यशालाएं, सेमिनार, सम्मेलन, अतिथि व्याख्यान और शोध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, वाणिज्य विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट फॉर फिस्कल मैनेजमेंट के बीच भी 8 जनवरी 2026 को एक अलग समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू डीन अकादमिक अफेयर्स डॉ. राकेश कुमार तथा वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. महाबीर नरवाल द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौते का उद्देश्य सार्वजनिक वित्त, कराधान, बजटिंग, वित्तीय प्रशासन और नीति-आधारित अनुसंधान के क्षेत्रों में अकादमिक एवं प्रशिक्षण सहयोग को बढ़ावा देना है। दोनों समझौते राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उच्च शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार, कौशल विकास और शोध को प्रोत्साहित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel