विशेष परिस्थितियों में समर्पण एवं सहयोग का नाम है स्काउट गाइड – पुरूषोतम यादव

विशेष परिस्थितियों में समर्पण एवं सहयोग का नाम है स्काउट गाइड = पुरूषोतम यादव
=सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम दिन निकली जागरूकता रैली।
सगड़ी (आजमगढ़ ): श्री के एन सिंह महिला पीजी कालेज जीयनपुर में सोमवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद छात्राओं द्वारा नगर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई।
27 जनवरी एक सप्ताह तक चलने वाले इस सेवा योजना शिविर में जन सेवा,सुरक्षा और समाज के प्रति दायित्व से संबंधित अनेक गतिविधियां संचालित होगी।महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्काउट गाइडों द्वारा टोलीबद्ध कार्यक्रम संपादित किए जाएंगे।जिसमें महारानी लक्ष्मी बाई,सावित्री बाई फुले, मदर टेरेसा,सरोजनी नायडू,कल्पना चावला,मीरा बाई आदि टोलियों का निर्माण किया गया है।शिविर में स्काउट गाइड प्रार्थना,झंडा गीत,स्काउटिंग इतिहास,उद्देश्य, नियम प्रतिज्ञा, टेंट निर्माण,पुल निर्माण,पाक कला की जानकारी दी जाएगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को सम्मानित किया जाएगा।
रैली को हरी झंडी दिखाने के पूर्व मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष जीयनपुर पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि स्काउट गाइड देश के लिए विशेष परिस्थितियों में काम आते है। विषम परिस्थितियों में इन लोगों की सेवाएं समाज और राष्ट्र के लिए पहले भी प्रेरक रही हैं।
प्रबंधक राज बहादुर सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड देश में एक अलग पहचान बनाए हुए है। आपदा काल में इनका सहयोग किसी से छिपा नहीं है।
कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह निधि निधि वॉलिंटियरों को समाज में अपना स्थान प्रतिस्थापित करने की प्रेरणा दी।




