Uncategorized

आला हजरत के मदरसा मंजरे इस्लाम के प्रांगण में 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फहराया गया तिरंगा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हानी मियां की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां साहब की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मुफ्ती मोहम्मद आकिल रजवी ने तिरंगा लहराया। राष्ट्रगान के बाद मिठाई वितरित की गई। रेहान ए मिल्लत हॉल में एक संस्कृतिक में मदरसे के शिक्षक मुफ्ती मोहम्मद सलीम बरेलवी ने कहा कि हमारा यह गणतंत्र दिवस वह है जो भारतीय मुसलमानों के लिए संवैधानिक संरक्षण और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक माध्यमों से समस्याओं के समाधान के साथ न्याय,समानता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की याद दिलाता है। जो इस्लामी शिक्षाओं में भी होतीं इसलिए मदरसा छात्रों को राष्ट्रीय जिम्मेदारियों से अलग नहीं समझना चाहिए बल्कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका पहचाननी चाहिए।
मदरसे के वरिष्ठ शिक्षक डाक्टर एजाज अंजुम,मुफ्ती अख्तर बरेलवी ने राष्ट्रप्रेम के अर्थ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सच्चा देशप्रेम केवल राष्ट्रीय पर्व मनाने तक सीमित नहीं, बल्कि दैनिक जीवन में शांति, प्रगति और एकता को बढ़ावा देने वाले कार्यों में निहित है। अल्लामा फजले हक खैराबादी, अल्लामा मुफ्ती रजा अली खान,अल्लामा काफी,मौलाना मोहम्मद अली और मौलाना शौकत अली जैसे लोग इस की मिसाल हैं।जिन्होंने अपने आंदोलनों से आजादी का रास्ता साफ किया। इस मौके पर मुफ्ती जमील,मुफ्ती मोहम्मद अयूब खान,मुफ्ती मोहम्मद कलीमुर्रहमान, मुफ्ती मोहम्मद मोईन आदि ने संबोधित किया। समारोह के बाद निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं पुरस्कार वितरित किए गए। दोपहर में मदरसा छात्रों ने तिरंगा रैली में भी भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel