Uncategorized
राजकीय पॉलिटेक्निक विकासनगर में दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजकीय पॉलिटेक्निक विकासनगर में दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सागर मलिक
जिसमें 11 अप्रैल शुक्रवार को वर्व ह्यूमनकेयर एंड फार्मासुटीकल्स लिमिटेड (सेलाकुई , देहरादून) एवं 15 अप्रैल मंगलवार को पैलकैप्स फार्मासूटिकल्स एवं निक्सी लेब्स (हिमांचल) के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू लिये गये , जिसमें फार्मेसी के 40 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 8 छात्रों का चयन किया गया। प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक विकासनगर श्री एस०पी सचान , विभागाध्यक्ष श्रीमती ऋचा असवाल तथा फार्मेसी विभाग के अध्यापक श्री योगेश कुमार जी के प्रयासों से ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।