आदेश का हरित ऊर्जा की ओर बड़ा कदम , 1132 के.वी. सोलर पावर प्लांट स्थापित

आदेश का हरित ऊर्जा की ओर बड़ा कदम , 1132 के.वी. सोलर पावर प्लांट स्थापित
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 11 दिसंबर : आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल मोहड़ी ने पर्यावरण संरक्षण और विकास की दिशा में एक और बड़ा सशक्त कदम बढ़ाते हुए आदेश कैंपस में 1132 किलोवाट क्षमता वाले अत्याधुनिक सोलर पावर प्लांट का आज विधिवत उद्घाटन किया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एच. एस. गिल ने किया गया। डा. एच.एस. गिल ने कहा कि ऊर्जा संकट और बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए नवीकरणीय ऊर्जा अपनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आदेश ग्रुप हमेशा से समाज के हित और प्रकृति के संरक्षण हेतु समर्पित रहा है और यह सोलर प्रोजेक्ट उसी दिशा में उठाया गया एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि इस सोलर पावर प्लांट के संचालन से कैंपस की बिजली आवश्यकताओं का एक बड़ा हिस्सा अब सौर ऊर्जा से पूरा किया जाएगा। इससे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम होगी तथा पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान देगा। आदेश के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने कहा कि यह परियोजना न केवल ऊर्जा उत्पादन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि छात्रों के लिए एक प्रेरणादायी मॉडल भी है। आदेश ग्रुप द्वारा स्थापित यह सोलर पावर प्लांट संस्थान की हरित ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल आने वाले वर्षों में कैंपस को ग्रीन कैंपस मॉडल के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आदेश कैंपस ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित किया है और एक स्वच्छ, सुरक्षित तथा भविष्य की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
आदेश में सोलर प्लांट लोकार्पण मौके पर स्टॉफ के साथ डा. एच.एस. गिल।




