उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ के आदेश के अनुसार सय्यद जमीर रजा को बरेली वक्फ का नोडल किया नियुक्त

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ के आदेश के अनुसार सय्यद जमीर रजा को बरेली वक्फ का नोडल किया नियुक्त
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ के आदेश के अनुसार सय्यद जमीर रजा को बरेली वक्फ का नोडल किया नियुक्त
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड, लखनऊ के आदेश (पत्रांक 1682) के अनुसार सय्यद ज़मीर रज़ा (मुतवल्ली –वक्फ नवाब मोहम्मद हुसैन बरेली वक्फ़ संख्या I1111, 1112, 1115) को जनपद जिला बरेली का नोडल नियुक्त किया गया है। तथा इस नियुक्ति का उद्देश्य है कि बरेली ज़िले के समस्त शिया वक्फ़ों का विवरण एवं आवश्यक अभिलेख (Umeed Portal) पर समयबद्ध रूप से दर्ज कराए जाएँ। तथा सभी मुतवल्ली भाइयों से विनम्र अनुरोध है कि वे अपने-अपने वक्फ़ का विवरण, आय-व्यय लेखा तथा आवश्यक काग़ज़ात नोडल श्री ज़मीर रज़ा साहब को उपलब्ध कराएँ, ताकि यह कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके। आपका सहयोग इस प्रक्रिया की सफलता के लिए अति आवश्यक है। सय्यद ज़मीर रज़ा नोडल (जनपद बरेली)
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड।