रमजान और होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक,शांति-सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील,शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

रमजान और होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक,शांति-सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील,शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई,
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना प्रांगण में रमजान और होली के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें पुलिस और प्रशासन ने सभी से आपसी सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।रविवार को होली और रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। थानाध्यक्ष बसंत लाल की अध्यक्षता में रमजान और होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई, थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार है। थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि होली पर शराब पीकर उपद्रव न करें और ना ही शराब पीकर गाड़ी चलाएं । उन्होंने स्पष्ट किया कि हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत pr बक्शा नहीं जायेगा और मुकदमा दर्ज किया जाएगा और किसी प्रकार की कोई सिफारिश नहीं सुनी जाएगी, समस्या आने पर मिलजुलकर समाधान निकालें।बैठक में मुख्य रूप से चौकी इंचार्ज गोसाई की बाजार राकेश त्रिपाठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार, उप निरीक्षक राजबहादुर यादव, उप निरीक्षक ओंकार नाथ पांडे, उप निरीक्षक योगेश कुमार, उप निरीक्षक रामधनी, उप निरीक्षक यशवंत सिंह, उपनिरीक्षक राम सकल,उपनिरीक्षक तीरभवन, दीवान शाहिद, मुंशी कमल यादव, दीवान इंद्रपाल यादव, चंद्र प्रकाश यादव, प्रधान संघ मोहम्मदपुर अध्यक्ष जियालाल यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मदपुर इकबाल उर्फ चुन्नू नेता, मोहम्मद रफीक उर्फ गुड्डू प्रधान, प्रधान राकेश यादव, प्रधान सुरजनपुर संजय कनौजिया, अवधेश चौहान, प्रधान जिमधारी यादव, मोहम्मद शोएब, प्रधान वीर बहादुर, प्रधान आबिद, और थाना टीम भी मौजूद रही। उपस्थित अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए ताकि रमजान और होली के त्यौहार को बिना किसी विवाद या अव्यवस्था के सफलतापूर्वक हर्ष उल्लास के साथ हो आयोजित सके। और शांति बनाए रखना था।