Uncategorized

भारतीय योग संस्थान ने यूथ रेड क्रॉस शिविर में वाॅलंटियर्स को करवाया योगाभ्यास

भारतीय योग संस्थान ने यूथ रेड क्रॉस शिविर में वाॅलंटियर्स को करवाया योगाभ्यास।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

हम भोजन प्रतिदिन करते हैं तो हमें योगाभ्यास भी प्रतिदिन करना चाहिए : गुलशन ग्रोवर।

कुरुक्षेत्र 2 मार्च : उपायुक्त कुरुक्षेत्र नेहा सिंह (आई ए एस) के सुयोग्य मार्गदर्शन, जिला रेड क्रॉस सचिव डॉ. सुनील कुमार के कुशल निर्देशन व अंजू कश्यप जिला प्रशिक्षण अधिकारी के सुंदर प्रबंधन नियोजन में जिला रेड क्रॉस समिति, कुरुक्षेत्र द्वारा श्री कृष्ण इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (स्काईट) परिसर में 24 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित पांच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों व उनके काउंसलर्स को प्रतिदिन योगाभ्यास करवाया । शिविर के प्रथम दिन संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने प्रतिभागियों को योग का अर्थ, महत्व तथा योग और व्यायाम में अंतर बताते हुए कहा कि हम प्रतिदिन भोजन करते हैं इसलिए हमें योग भी प्रतिदिन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारतीय योग संस्थान साल में पूरे 365 दिन अपने सभी निशुल्क योग साधना केन्द्रों पर प्रातः व सायं निशुल्क योग साधना करवाता है। भारतीय योग संस्थान के साधक दीपावली व होली जैसे त्योहारों पर भी योग साधना करने केंद्रों पर आते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय योग संस्थान 1967 से आज तक निशुल्क योग साधना करवा रहा है । संस्थान किसी भी साधक से किसी प्रकार का शुल्क या दान राशि स्वीकार नहीं करता । न ही किसी केंद्र या राज्य सरकार अथवा किसी कंपनी या संस्था इत्यादि से से कोई अनुदान राशि भी स्वीकार करता है। संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय प्रकाश लाल जी ने अपने जीवन में उपहार स्वरूप कभी फूल माला तक भी गले में नहीं डलवाई। भारतीय योग संस्थान योग के प्रचार प्रसार के ईश्वरीय कार्य के लिए स्थापित एक पवित्र संस्थान है। शिविर के सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन सूक्ष्म क्रियाएं, सरल योगासन प्राणायाम व ध्यान साधना का अभ्यास करवाया गया ।
शिविर के अंतिम दिन प्रतिभागियों को मौन साधना का अभ्यास भी करवाया गया । महिला पतंजलि योग समिति की हरियाणा सोशल मीडिया प्रभारी निरुपमा भट्टी ने भी इस ईश्वरीय कार्य में सहयोग किया ।
यूथ रेड क्रॉस के इस प्रशिक्षण शिविर में आठ महाविद्यालयों – राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, दयानंद महिला महाविद्यालय कुरुक्षेत्र, भगवान परशुराम महाविद्यालय कुरुक्षेत्र, डी ए वी कॉलेज पेहवा, आर्य कन्या महाविद्यालय शाहाबाद, स्काईट कुरुक्षेत्र, आई आई एच एस, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा यू टी डी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों व उनके काउंसलर्स ने भाग ले कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
भारतीय योग संस्थान के सौजन्य से स्काईट में योगाभ्यास करते यूथ रेड क्रॉस के वाॅलंटियर्स
यूथ रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स को स्काईट में योगाभ्यास करवाते भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button