अपर पुलिस महानिदेशक, जोन बरेली द्वारा पुलिस लाइन सभागार में समस्त राजपत्रिक अधिकारीगण/थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहारों होली एवं रमजान माह तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव -2024को सकुशल सम्पन्न कराने अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : गत दिवस श्री पी0सी0 मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन द्वारा पुलिस लाइन जनपद बरेली स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/ थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहारो होली एवं रमजान माह तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, अपराध नियंत्रण तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जो कि निम्नवत हैः-
1- जनपद बरेली में 2577 होलिका दहन स्थलों का सम्बन्धित थाना प्रभारी भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित कर लें कि उस जगह विवाद की स्थिति तो नहीं है।
2- थाने पर त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाये तथा क्षेत्र में लगने वाले मेंलों आदि पर पर्याप्त पुलिस बल का प्रबंध किया जाये।
3- बीट आरक्षी व हल्का उपनिरीक्षक द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्व जानकारी एकत्र कर समय रहते ही धारा 151 सीआरपीसी या धारा 107/116 द0प्र0स0 के अर्न्तगत कार्यवाही की जाये।
4- होलिका दहन को लेकर किसी भी थाना क्षेत्र में कोई नई परम्परा नहीं पडनी चाहिये एवं 05 वर्षों से लम्बित विवादों को उच्चाधिकारीगण द्वारा स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण करवा दिया जाये।
5- होली के त्यौहार पर जनपद बरेली में निकलने वाली 64 जुलूस/शोभायात्रा एवं थाना शाही क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले मेलों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मानक के अनुसार पुलिस फोर्स तैनात किया जाये।
6- होली के दिन जनपद बरेली के थाना प्रेमनगर, किला एवं शाही क्षेत्रान्तर्गत निकलने वाले जुलूस/शोभायात्रा में जुलूस के आगे व पीछे पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया जाये तथा जुलूस मार्ग में छतों पर भी ड्यूटी लगाने के साथ-साथ सादे वस्त्रों में भी जुलूस में ड्यूटी लगायी जाये।
7- त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूसों के मार्ग का पूर्व में ही निरीक्षण कर लिया जाये तथा त्यौहारों पर लगने वाले मेला स्थलों, मन्दिरों आदि पर भी सुरक्षा के प्रबन्ध किये जाये।
8- मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रभावी गश्त की जाये।
9- विगत वर्षों में होली के अवसर पर जनपद बरेली के थाना किला,बारादरी, फरीदपुर,बारादरी, सिरौली,अलीगंज,शाही, विशारतगंज,भोजीपुरा,बहेड़ी एवं देवरनियां में विवाद के प्रकरण सामने आये है, जिनके सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारीगण को मौके पर भौतिक सत्यापन करने के उपरान्त आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
10- रंजिशन हत्या के प्रकरणों व धार्मिक भावनाओं से जुड़े प्रकरणों को सूचीबद्ध कर समीक्षा कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कर ली जाये।
11- शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी, प्रबुद्ध वर्ग एवं धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग कर ली जाये।
12-सनसनीखेज अपराधों(हत्या, लूट एवं डकैती) की घटनाओं पर राजपत्रित अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे तथा गुण-दोष के आधार घटना का शीघ्र अनावरण करना सुनिश्चित करें।
13- होली एवं रमजान माह के दृष्टिगत त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खण्डन किया जाये। सोशल मीडिया सेल में इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाये।
14- होली एवं रमजान माह के दृष्टिगत डायल-112 के वाहनों का रूट चार्ट एवं उनकी डयूटी के स्थान को चिन्हित कर लिया जाये तथा उनको लगातार भ्रमणशील रखा जाये।
15- होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब बनाने/बेचने वालों पर अकुंश लगाने हेतु आबकारी टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुये चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जाये।
16- जनपद बरेली में लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 आगामी 07.05.2024( तृतीय चरण ) को प्रस्तावित है, जिसको सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व में ही कार्य योजना तैयार कर ली जाये एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाये।
17- लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 के दृष्टिगत लाइसेन्सी असलाह का सत्यापन कराकर जमा कराने की कार्यवाही में तेजी लाते हुये शत प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जाये।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी लोकसभा चुनाव -2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स व सीएपीएफ के साथ नगर द्वितीय सर्किल व फरीदपुर सर्किल थाना क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया एरिया डोमिनेशन

Tue Mar 19 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स व सीएपीएफ के साथ जनपद बरेली के नगर द्वितीय सर्किल व फरीदपुर सर्किल थाना क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील […]

You May Like

advertisement