Uncategorized

प्रशासन लिया संज्ञान में फर्जी हॉस्पिटलो पर होगी कार्यवाही

जय शर्मा संवाददाता

आजमगढ़ जनपद के लालगंज में फर्जी अस्पतालों की कतारें लगी हुई हैं। जहाँ आये दिन कोई ना कोई घटना घटती रहती है। लसलगंज मर झोलाछाप फर्जी डॉक्टर भोली भाली जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर अपनी दुकान चलाने में सफल रहे हैं। जिसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों को अनगिनत बार किया गया इतना ही नहीं शोसल मीडिया पर दिन प्रति दिन खबर चलती रहती है। लोगो का मानना है कि जिले के इन भ्रस्ट अधिकारियों की बजह से दलित परिवार के जच्चा बच्चा की जान चली गई है। सीएमओ आजमगढ़ द्वारा लालगंज में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही कर बंद करा दिया गया होता तो शायद गरीब वेसहारा मजदूर की जान नही जाती। सीएमओ की मेहरबानी माने या डॉक्टर की गुंडई जो आज चीज होते हैं कल खुल जाते हैं लालगंज के फर्जी हॉस्पिटल, लोगों में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर किस प्रभाव में फर्जी हॉस्पिटल खोलकर धरने से चलाए जा रहे हैं आम जनता के जीवन के साथ खरवार किया जा रहा है लालगंज में प्रसाद के दौरान बच्चा बच्चा की मौत को जिला प्रशासन ने गंभीरता लेते हुए अपने कार्रवाई शुरू कर दी है लालगंज में हुई मौत को माननीय मुख्यमंत्री ने भी सजन में ले लिया है जल्द ही लालगंज के झोलाछा फर्जी अस्पतालों पर बुलडोजर चलेगा प्रसव के दौरान बच्चा बच्चा की मौत पर सीएमओ आजमगढ़ आए हरकत में क्या सीएमओ आजमगढ़ मौत का इंतजार कर रहे थे। आखिर कौन है जिम्मेदार,इन जिम्मेदार अधिकारियों पर कब होगी कार्यवाही जिनके सह पर चलता रहा लालगंज में फर्जी हॉस्पिटल, मामले को गम्भीरतापूर्वक अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा आइये दिखाते हैं एक रिपोर्ट में वजी एडिसमल सीएमओ ने हॉस्पिटल को सीज करवाने के उपरांत क्या कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button