कुरुक्षेत्र से कनाडा गए एडवोकेट शुभांकर बवेजा बने बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर

कुरुक्षेत्र से कनाडा गए एडवोकेट शुभांकर बवेजा बने बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र : कनाडा में कुरुक्षेत्र के रहने वाले एडवोकेट शुभांकर बवेजा बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर बने है। कांग्रेस नेता एडवोकेट मधुसूदन बवेजा के पुत्र शुभांकर बवेजा ने बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर की परीक्षा पास कर यह कामयाबी हासिल की। शुभांकर के बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर बनने के बाद से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। ओथ सेरेमनी क्रिसमस फेस्टिवल के बाद होगी। बतां दे कि शुभांकर बवेजा पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट्स चंडीगढ़ में वकालत का पेशा 2013 से कर रहे थे। करोना काल में कनाडा में वकालत करने का मन बनाया और इसके लिए आनलाइन वकालत के पेपर पास किए और पीआर के लिए अपनी पत्नी के साथ अप्लाई किया। इनकी पत्नी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से एमटेक कंप्यूटर साइंस से गोल्ड मेडलिस्ट रही है । इनकी पत्नी अशिमा डावर बवेजा को कनाडा कंपनी से मैनेजर की पोस्ट के साथ पीआर मिली और दोनों मई 2022 को कनाडा चले गए। शुभांकर ने लॉ काउंसिल मैम्बरशिप के लिए एग्जाम दिया और वीरवार को आए परिणाम में वे सफल घोषित हुए। शुभांकर बवेजा की शिक्षा डीएवी स्कूल व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से की है। शुभांकर बवेजा के पिता पेशे से एक सफल वकील है और माता उद्योग विभाग हरियाणा में आफिसर है। मधुसूदन बवेजा एक कांग्रेस नेता, समाजसेवी एवं कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है। शुभांकर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल अध्यापकों व विधि विभाग तथा वकालत के गुरु जन के साथ साथ अपने माता पिता व पत्नी को दिया। शुभांकर ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी पत्नी ने हर कदम पर भारत में व कनाडा में पूरा साथ दिया। शुभांकर ने कहा कि कनाडा में रह कर अपनी मातृ भूमि व भारत का नाम रोशन करेंगे। उनका मनोबल माता पिता व बहन- जीजा के साथ साथ आदरणीय गुरुजनों व जज साहिबान व कुरुक्षेत्र बार ने खूब बढ़ाया, जिसके चलते वह यहां तक पहुंचा।
एडवोकेट शुभांकर बवेजा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

11 वर्ष की उम्र में कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने वाली सानवी को जन्मदिन पर संत समाज ने दी बधाई शुभकामनाएं

Fri Nov 3 , 2023
11 वर्ष की उम्र में कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने वाली सानवी को जन्मदिन पर संत समाज ने दी बधाई शुभकामनाएं। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। हांसी : हरियाणा की बेटी सानवी जो मात्र 11 वर्ष की ही है इस छोटी सी उम्र में कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर […]

You May Like

advertisement