Uncategorized

चेन्नई में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद प्रेमी युगल ने रचाया विवाह, अब दुध मुहें मासूम समेत महिला को दर दर भटकने को किया मजबूर, चेन्नई की पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी, चेन्नई में इंस्टाग्राम पर हुई प्यार मोहब्बत शादी ब्याह के अंजाम तक पहुंच गई और प्रेमी युगत साथ साथ रहने भी लगे और शादी के उपरांत हाल ही में युवती ने एक पुत्र को भी जन्म दे दिया। मगर अब प्रेमी पति ने मासूम समेत अपनी प्रेमिका पत्नी को दर दर भटकने को मजबूर कर दिया। लाचार प्रेमिका पत्नी अब दर दर भटकते हुए न्याय की गुजार लगाती हुई भटक रही है। इस मामले में पीड़ित महिला ने जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी और सीओ हाइवे से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली तक का दरबाजा खटखटाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
मामला तहसील मीरगंज क्षेत्र के थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव मढौली से जुड़ा हुआ है। अनु कुमारी पत्नी राजेश कुमार पुत्री सुमित्र कुमार डे निवासी एमजीआर बेलाचेरी थाना बेलाचेरी विजय नगर तमिलनाडू के मुताबिक उसकी लगभग दो वर्ष पूर्व राजेश कुमार निवासी मढ़ौली थाना फतेहगंज पश्चिमी से मुलाकार इंस्टाग्राम पर हुई और उसके बाद राजेश कुमार पुत्र भगवान दास ने विगत 12 फरवरी 2023 को उससे हिन्दू रीति रिबाज के साथ विवाह कर लिया। और दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने लगे। उसका आरोप है कि उसका पति राजेश कुमार तीन माह बाद ही उसे छोड़कर चेन्नई से अपने गांव मढ़ौली आ गया। और वह अपने पति को तलाशते हुए जनपद बरेली के मढ़ौली गांव तक आ गई। और थाना फतेहगंज पश्चिमी में उसने पति के खिलाफ तहरीर दी जिसके तहत पति राजेश का शांति भंग की धारा में पुलिस ने चालान भी किया। और चार पांच दिनों तक साथ रहे। तब उसे पता चला कि राजेश पहले से ही शादी शुदा है। और उसने उससे रूपये एेंठने के उददेश्य से ही उसके साथ विवाह रचाने का ढ़ोंग किया। और उसके बाद समझौता होने पर राजेश उसे लेकर फिर चेन्नई चला गया। महिला का यह भी आरोप है कि छह माह पहले उसका पति राजेश उसे फिर चेन्नई से अपने गांव मढ़ौली ले आया तो उसकी सास, समेत तमाम परिजनों ने उससे दहेज की डिमांड पांच लाख नगदी और एक कार मायके से लाये जाने की कर दी। और उसे इंकार करने पर भगाने लगे। लेकिन उसके बाद ससुरालियों ने उसे फिर चेन्नई भेज दिया और उसने विगत 16 जून 2025 को एक पुत्र को चेन्नई के एक अस्पताल में आपरेशन के जरिए जन्म दिया। उसका आरोप है कि राजेश कुमार उसे अस्पताल में छोड़कर 18 जून 2025 को वहां से भाग आया। और उसने इसे पहले उसके दुध मुहें मासूम बच्चे को जहर देकर मारने का प्रयास किया। और राजेश वहां से चार लाख नगदी व सोने व चांदी के लाखों के जेवरात भी लेकर भाग आया और वह अब उसे ढूंढते हुए यहां तक आयी है। और उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दरबाजा खटखटाते हुए अपने साथ हा ेरहे अत्याचार व जुर्म के मामले में न्याय की गुहार लगाई हे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel