विश्व हिंदू परिषद रायबरेली द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस शहीद चौक डिग्री कॉलेज चौराहे पर मनाया गया। सर्वप्रथम

लोकेशन रायबरेली रिपोर्टर विपिन राजपूत
विश्व हिंदू परिषद रायबरेली द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस शहीद चौक डिग्री कॉलेज चौराहे पर मनाया गया। सर्वप्रथम
अखंड भारत के मानचित्र के चारों ओर दीप प्रज्वलन किया गया तथा भारत माता की आरती की गई। इस अवसर पर
मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त सह मंत्री अवध प्रांत विवेक सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज के दिन भारत माता की भुजाएं काट कर एक अलग देश बनाया गया था। ऐसा कर के कुछ अवसरवादी नेताओं ने देश और समस्त भारतीयों को ऐसा घाव दिया।
जो आज तक नहीं भरा है। और आज के दिन हम संकल्प लेते हैं। एक दिन भारत माता को पुनः अखंड बनाएंगे। जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि हम सभी आज के दिन समस्त नागरिकों में अखंड भारत कार्यक्रम के माध्यम से अपनी खोई हुई पुण्य भूमि को पुनः एक करने के लिए संकल्प लेते हैं।
जिला संयोजक बजरंग दल विनोद मौर्या ने कहा कि हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने राष्ट्र व धर्म पर मर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
अखंड भारत कार्यक्रम की रूप रेखा जिला मंत्री धनंजय पांडे द्वारा तैयार की गई ,इस अवसर पर प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख हरीश चन्द्र शर्मा , प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश लोधी, विभाग संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी ,विभाग सह संयोजक पंकज मिश्रा,नगर अध्यक्ष आलोक शाक्य, जिला सह संयोजक आदर्श,जिला संयोजिका ऐश्वर्या मिश्रा, जिला सह मंत्री जयशंकर श्रीवास्तव, प्रान्त गौ संवर्धन प्रमुख प्रशांत नरेश अग्निहोत्री,जिला समरसता प्रमुख ललित पांडेय ,राही अध्यक्ष रामदयाल, नगर कार्याध्यक्ष अतुलित बाजपेयी,नगर संयोजक ऋषभ यादव,डीह संयोजक रवि सिंह नगर सह संयोजक अभय यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।