ब्रह्मांड की सभी शक्तियां हमारे भीतर है:स्वामी विवेकानंद जी

कौशल विकास संस्थान रायबरेली में मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर योगाभ्यास एवं युवा संवाद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई और कौशल विकास संस्थान रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
12 जनवरी 2025 रायबरेली।
मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र रायबरेली इकाई के संयोजक प्रदीप पांडेय ने संस्था के 22 वें वर्ष पर संस्थापक डॉ श्रीप्रकाश मिश्र जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी। वहां उपस्थित सभी लोगों को संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक गतिविधियों की जानकारी भी दी।
स्वामी विवेकानंद पर आपने बहुत ही रोचक कहानियों के माध्यम से वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध एवं मार्गदर्शन भी किया।
योगाचार्य बृजमोहन ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर वहां उपस्थित से सैकड़ो छात्र छात्राओं को कुशलतापूर्वक योगाभ्यास एवं मानसिक शान्ति के लिए ध्यान कराया।
कार्यक्रम के संचालन का दायित्व कौशल विकास संस्थान के टीचर कमलेश त्रिवेदी ने शानदार तरीके से संभाला।
वेदांत मिश्रा जो कि कौशल विकास संस्थान में नियुक्त प्रधानाचार्य जी के होनहार बेटे है। योग शिविर में आपने विभिन्न आसनो का अभ्यास कराया एवं स्वामी जी के बारे में कविता भी सुनाया।
कौशल विकास संस्थान के प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा ने स्वामी जी की विश्व धर्म संसद अमेरिका के शिकागो शहर में बोले गए व्याख्यान का जिक्र किया।
कौशल विकास संस्थान रायबरेली न सिर्फ युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है बल्कि उनको रोजगार से जोड़ने के लिए सतत प्रयास कर रहा है। संस्थान में पांच संकायों पाइप फिटर, इंडस्ट्रियल वेल्डर, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिशियन, प्रोसेस इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीशियन और डोमेस्टिक आईटी हेल्प डेस्क अटेंडेंट कोर्सेज में युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उनको रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है । जिससे रायबरेली आसपास के जिलों के युवा लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान संस्थान के प्रशिक्षक श्री प्रशांत मिश्रा, श्री शशि नंदन तिवारी, श्री अंकित पांडे, श्री अनिल कश्यप,ओमप्रकाश साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।