बरेली: जुलूस-ए-गौसिया में या गौस की हुई सदाए बुलंदरंग-बिरंगी पोशाक में अंजुमनों ने की शिरकत

जुलूस-ए-गौसिया में या गौस की हुई सदाए बुलंद
रंग-बिरंगी पोशाक में अंजुमनों ने की शिरकत

जुलूस-ए-गौसिया में या गौस की हुई सदाए बुलंद
रंग-बिरंगी पोशाक में अंजुमनों ने की शिरकत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : ग्यारहवी शरीफ पर बड़े पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी बगदादी गौस-ए-पाक की याद में आज सैलानी रज़ा चौक से जुलूस-ए-गौसिया पूरी शान ओ शौकत के साथ दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन व बानी-ए-जुलूस मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की क़यादत में निकाला गया।अंजुमन गौसो रज़ा (टीटीएस) के तत्वाधान में लगभग 80 अंजुमने ने रंग-बिरंगे पोशाक में शिरकत की। अंजुमन में शामिल लोग या गौस की सदाए बुलंद करते हुए चले। जुलूस आयोजक हाजी शारिक नूरी,मुस्तफ़ा नूरी,अफजलुद्दीन,वामिक रज़ा आदि ने कायदे जुलूस मुफ़्ती अहसन मियां की दस्तारबंदी कर जोरदार इस्तक़बाल किया। मुफ़्ती अहसन मियां ने सय्यद सलमान अली व साजिद अली को गौसिया परचम सौपकर जुलूस को रवाना किया। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि महफ़िल का आगाज़ मुफ्ती अजहर रज़ा ने तिलावत-ए-कुरान से किया। मुफ़्ती अब्दुल मन्नान संभली ने गौस-ए-पाक की करामत बयान करते हुए कहा कि शेख अब्दुल कादिर बगदादी ने हमें बताया कि कितनी ही बड़ी मुश्किल आन पड़े लेकिन कभी सच और सब्र का दामन न छोड़ें। अपने मज़हब पर सख्ती से कायम रहते हुए अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चले। जुल्म इस्लाम का हिस्सा नही न किसी पर जुल्म करे और न जुल्म सहे। ख़ुसूसी दुआ मुफ़्ती अहसन मिया ने की। जुलूस का संचालन मुस्तफ़ा नूरी ने करते हुए आला हज़रत ये शेर पढ़ा “ये दिल ये जिगर ये आँखे ये सिर जहाँ चाहो रखों कदम गौसे आज़म। सबसे आगे जखीरा की अंजुमन गुलामाने ताजुशरिया चली। जुलूस अपने कदीमी रास्तों सैलानी रज़ा चौक,मुन्ना खान का नीम,साजन पैलेस,जगतपुर के रास्ते वापिस काकर टोला से होता हुआ दरगाह शाहदाना वली हाज़िरी देते हुए देर रात सैलानी रज़ा चौक पर खत्म हुआ। रास्तों में जगह जगह फूलों से जुलूस का इस्तक़बाल किया गया। सबील व लंगर भी तक़सीम किया गया। सुबह में जुलूस आयोजक हाजी शारिक नूरी के आवास पर महफ़िल सजाई गई। कुरानख्वानी के बाद नात-ओ-मनकबत का नज़राना मौलाना निजामुद्दीन नूरी,मौलाना बिलाल रज़ा,हाफिज बब्बू ने पेश किया। तोशा शरीफ की फातिहा हुई। जुलूस की व्यवस्था अजमल नूरी,औरंगजेब नूरी,ज़मन रज़ा,वसीम तहसीनी,तनवीर तहसीनी,शाहिद नूरी,नासिर क़ुरैशी,अफजाल उद्दीन,नाजिश जमाली,परवेज़ नूरी,ताहिर अल्वी,मंज़ूर खान,मुजाहिद रज़ा,शोएब रज़ा,आरिफ रजाआलेनबी,तारिक सईद,,जावेद खान,मोइन सिद्दीकी,सलीम खान,जुबैर खान,मुशर्रफ हुसैन,शबाब हुसैन,हाशम हुसैन आदि ने संभाली।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों को दी विधिक जानकारी

Sat Oct 28 , 2023
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों को दी विधिक जानकारी :- दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को जिला विधिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement