बाबा सिद्धनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम समारोह का आयोजन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र 29 मार्च : आज बाबा सिद्धनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सलारपुर रोड, कुरुक्षेत्र में नर्सरी से 9वीं और 11वीं कक्षा के वार्षिक परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर स्कूल को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया और विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई चित्रकारी की प्रदर्शनी लगाई गई।
केजी कक्षा के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
185 गोल्ड, 60 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज मेडल दिए गए। शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों और सत्र के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहने वाले अभिभावकों को भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। वार्षिक परिणाम के अवसर पर स्कूल का प्रांगण हर्षोल्लास से भरा हुआ था।
सभी अभिभावकों से उनके सुझाव लिए गए ताकि विद्यालय के शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाया जा सके। प्रबंधक ईश्वर सिंह,उपाध्यक्ष रेखा देवी और प्रधानाचार्या गीता शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अभिभावकों ने स्कूल की प्रगति और उपलब्धियों की जमकर प्रशंसा की। विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को भी उनके समर्पण और मेहनत के लिए धन्यवाद दिया गया।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्य गीता शर्मा ने अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस शैक्षणिक सत्र की सफलता का पूरा श्रय शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के आपसी सहयोग का परिणाम है।