अयोध्या: भरतकुंड बना हजारों महिलाओं के जनसमुद्र का साक्षी भारी संख्या महिलाओं ने किया दुरदुरिया पूजन

अयोध्या:———-
भरतकुंड बना हजारों महिलाओं के जनसमुद्र का साक्षी भारी संख्या महिलाओं ने किया दुरदुरिया पूजन
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
भरत जी की पावन तपो भूमि नंदीग्राम भरतकुंड पर भारी संख्या में महिलाओं के विशाल दूरदरिया पूजन से महोत्सव का उद्घाटन संपन्न हुआ।अयोध्या के साथ-साथ निकटवर्ती जिलों सुल्तानपुर, बाराबंकी, अकबरपुर और गोंड आदि जिलों से भी भारी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही । अवसान मैया की जय और भरत जी महाराज की जय के साथ भरत जी की यह पावन नगरी गूंज उठी । चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान चुस्त दुरुस्त दिखे महिला पुलिस भी किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए लगातार परेड करती रही । साफ सफाई व्यवस्था भी चाक चौबंद दिखी । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री मधु पाठक, पूर्व प्रधान राम कुमार पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर दुर दुरिया कार्यक्रम का उद्घाटन किया । महोत्सव अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे, मुख्य व्यवस्थापक रामकृष्ण पांडे , संस्थापक सचिव अम्बरीष चंद्र पांडे, महासचिव सतीश पांडे, उपाध्यक्ष अजय सिंह महोत्सव प्रभारी बृजेंद्र दुबे, कार्यक्रम प्रभारी रीता तिवारी आदमी अतिथियों का स्वागत कर माल्यार्पण किया तथा उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया ।भरत कुंड महोत्सव में अगले 8 दिन तक भरत जी की धरती पर अनेक कार्यक्रमों से गुलजार रहेगी जिसमें 3 तारीख को भरत मिलाप यात्रा , 4 तारीख को मशहूर गायिका तृप्ति शाक्या के भजन संध्या, 5 नवंबर को विशाल गरबा महारास, तथा अन्य दिनों में विराट दंगल , कबड्डी एवं खो खो प्रतियोगिता, बिरहा, प्रख्यात भोजपुरी गायक मोहन राठौर का कार्यक्रम तथा अनेक गोष्ठियों , कला प्रतियोगिताओं, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आदि का आयोजन होना है ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवकली मंदिर महंत सुनील पाठक, सीमा पाठक,अरविंद दास, विनय पांडेय, रमाकांत द्विवेदी , महंत रामसेवक दास, योगेश मिश्रा, बृजमोहन तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, अनुजेंद्र अनुज, एसबी सागर, जितेंद्र पांडे पम्मी, राकेश मिश्र, विनोद पांडेय, प्रियंका शर्मा,दुर्गेश पांडेय, मंजू निषाद, काजल पाठक, रोहित शर्मा, शुभम, प्रतिभा यादव, सुमन, पिंकी, साहब दीन गौड़, शत्रुघ्न मोदनवाल,दिवाकर, दीपक, आशीष, लकी पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, राजकिशोर पांडेय, अंशिका सिंह, शुभ, अभिषेक, सुधीर, बुद्धू लाल निषाद, उमेश शर्मा, सोमनाथ गुप्ता, जितेंद्र दूबे, हरिप्रसाद निषाद, अंकित उपाध्याय, अनीता, रश्मि, मंशा देवी ,शेफाली , शालू, नैन्सी, आशुतोष, शिवम्, मनीष गुप्ता आदि अनेक महोत्सव के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरुकुल के 111वें वार्षिक महोत्सव का शानदार आगाज,गुजरात एवं हरियाणा के राज्यपाल बढ़ाएंगे समारोह की शोभा

Thu Nov 2 , 2023
गुरुकुल के 111वें वार्षिक महोत्सव का शानदार आगाज,गुजरात एवं हरियाणा के राज्यपाल बढ़ाएंगे समारोह की शोभा। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। मानवीय संबंधों की गरिमा को समझें वही सच्ची शिक्षा : डाॅ. विद्यालंकार।शिक्षा, संस्कृति एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी, व्यापार मेला तथा […]

You May Like

advertisement