दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा आयुर्वेदिक कैंप का किया गया आयोजन

कैंप में माहिर वैद्य डॉक्टरों द्वारा रोगियों का नाड़ी जांच के द्वारा निशुल्क इलाज किया गया

फिरोजपुर 17 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित श्री आशुतोष महाराज चिकित्सा केन्द्र द्वारा श्री साधु आश्रम फाजिल्का में एक दिवसीय आयुर्वेदिक कैंप लगाया गया। जिसमें वैद्य राजकुमार जी, वैद्य हरप्रीत जी, वैद्य लोगेश जी, डॉ शशि बाला जी के द्वारा रोगियों का नाड़ी जांच के द्वारा निशुल्क इलाज किया गया। जिसके अंतर्गत अनेक लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। सैकड़ों रोगियों ने अपने रोग से संबंधित निशुल्क परामर्श एवं समाधान प्राप्त किया। जिसमें वैद्य राजकुमार जी ने बताया कि आयुर्वेद भारतीय संस्कृति का अनमोल रतन है। यह पद्धति भारत की प्राचीन पद्धति है। आयुर्वेद के द्वारा जिस भी रोग की चिकित्सा की जाती है वह उस रोग को जड़ से समाप्त कर देता है। आयुर्वेदिक औषधियों का शरीर पर कोई  दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों से औषधियों का निर्माण किया जाता है जो हमारे शरीर के लिए लाभप्रद होती हैं। वैद्य जी ने बताया कि आज इंसान गलत खानपान व गलत दिनचर्या के कारण अनेक रोगों से ग्रस्त हो चुका है। क्योंकि हमारे शरीर में तीन दोष वात, पित्त और कफ जो हमारे शरीर को संतुलित रखते हैं, आयुर्वेद में प्रत्येक रोग इन तीनों दोषों पर आधारित होते हैं। अगर इनमें से किसी में भी वृद्धि हो जाती है तो शरीर असंतुलित हो जाता है और अनेक रोगों का जन्म होता है। रोगों में दोष की प्रधानता ज्ञात करना नाड़ी परीक्षण का प्रमुख उद्देश्य होता है। जब रोग का कारण ज्ञात हो जाता है तो उसकी चिकित्सा करना भी आसान हो जाता है। आयुर्वेदिक शिविर के दौरान लगभग 300 रोगियों की नाड़ी जांच के द्वारा चिकित्सा की गई एवं आयुर्वेदिक दवाइयां प्रदान की गई। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा “सर्वे भवंतु सुखिनः” के मनोरथ को लेकर के श्री आशुतोष महाराज आयुर्वेदिक फार्मेसी का निर्माण किया गया है यहां पर आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण शुद्ध एवं विधिवत् किया जाता है। शिविर का शुभारम्भ कमाडेंट अरूण कुमार वर्मा (66वीं वाहिनी सीना सुरक्षा बल)डिप्टी कमाडेंट सुरेन्द्र बोटा,एडवोकेट सुरेन्द्र सचदेवा, (प्रधान नगर कौंसल फाजिल्का) ,अनिल सेठी,(सिटी गार्डन)रमन सचदेवा, (प्रधान आड़तिया एसोसिएशन फाजिल्का)पार्षद अशोक जैरथ लीलाधर शर्मा, (प्रमुख समाजसेवी) राकेश नगपाल,(संपादक सरहद केसरी) बाबू लाल अरोड़ा, (अरोडवंश सभा) ने दीप प्रज्वलित कर किया जिसमें संस्थान की ओर से साध्वी अमरा भारती जी, साध्वी परमजीत भारती,? स्वामी धीरानंद जी एवम शिशु ठाकुर ने भी भाग लिया। स्वामी धीरानंद जी ने बताया कि फाजिल्का क्षेत्र में संस्थान द्वारा जनकल्याण के उद्देश्य से समय समय पर योग शिविर एवम आयुर्वेदिक शिविर आयोजित किए जाते हैं और प्रत्येक माह में दो बार वैद्य जी संस्थान के आश्रम में रोगियों का उपचार करते हैं।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कला सृष्टि मंच के होली महोत्सव में हुआ धमाल, कला सृष्टि मंच हर वर्ष नृत्य, गायन एवं मस्ती के साथ मनाता है होली का त्योहार

Tue Mar 19 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 कला सृष्टि मंच के होली महोत्सव कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने भी मचाया धमाल। कुरुक्षेत्र, 18 मार्च : हर त्यौहार की भांति इस बार भी कला सृष्टि मंच द्वारा एक होटल में होली उत्सव […]

You May Like

advertisement