आज़मगढ़: आजमगढ़ गोवध व मादक पदार्थ तस्करी से सम्बन्धित 04 गैंग पंजीकृत

आजमगढ़ गोवध व मादक पदार्थ तस्करी से सम्बन्धित 04 गैंग पंजीकृत

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गोवध, पशु तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी व आपराधिक से सम्बन्धित 04 गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें पशु तस्करी से 06, आपराधिक से 03, गोवध से 02 व शराब तस्करी संलिप्त 02 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है।
पंजीकृत गैंग का विवरण निम्नवत है-
थाना कंधरापुरः *अभियुक्त रामचेत निषाद पुत्र स्व0 मोतीलाल निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना कंधरापुर जनद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए पशु तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” पशु तस्कर गैंग किया गया है। इसका कोड नं0- डी- 207” होगा।
*जिसके सदस्य निम्नवत हैं-
मो0 आरिफ पुत्र मो0 युनुस निवासी सारैन थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
शेरू उर्फ अहमद पुत्र सोहराब निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
इन्दल निषाद पुत्र रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ । विरेन्द्र निषाद पुत्र रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़।
गीता देवी पत्नी रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़- देवगाँवः अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी लहुआकला थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए आपराधिक जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग)किया गया है। इसका कोड नं0- डी-208” होगा।
*जिसके सदस्य निम्नवत हैं-
रोशन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी रसूलपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़।
विपिन यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी जमुई थाना देवगांव जनपद आजमगढ़।

निजामाबादः *अभियुक्त बब्लू उर्फ मामुन पुत्र झिन्नू उर्फ दीन निवासी शहरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- डी-209” होगा।
जिसके सदस्य निम्नवत हैं-
अब्दुल अजीज उर्फ लंग्गड़ पुत्र मुमताज निवासी शहरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़।

कंधरापुरः *अभियुक्त अंगद यादव उर्फ लाला यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव उर्फ मेथी निवासी आखापुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए शराब तस्करी जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर *“
सूचीबद्ध” (शराब तस्कर गैंग किया गया है। इसका कोड नं0- *“डी-210”होगा।
जिसके सदस्य निम्नवत हैं-
राकेश यादव पुत्र हरिलाल यादव निवासी औरंगाबाद थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वेस्ट बंगाल की हर गली में महकेगी गीता स्थली ज्योतिसर की माटी की महक

Thu Nov 2 , 2023
वेस्ट बंगाल की हर गली में महकेगी गीता स्थली ज्योतिसर की माटी की महक। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 वेस्ट बंगाल के संतों ने ज्योतिसर गीता स्थली के वट वृक्ष के नीचे से कलश में डाली माटी।48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन शिष्टमंडल को सौंपा […]

You May Like

advertisement