आज़मगढ़बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष साफ सफाई गांव गांव चला स्वच्छता अभियान

आज़मगढ़
बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष साफ सफाई गांव गांव चला स्वच्छता अभियान
संचारी रोकथाम नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार के आदेश क्रम में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी ग्राम पंचायत में साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को राजस्व ग्राम चकगोरया में ग्राम प्रधान जी के देखरेख में गुलाब चौरसिया ने बताया जो काम तुम्हारी रोजी रोटी देता है उस पर कभी शर्म मत करना मेहनत से कमाया हर एक टुकड़ा किसी भी दिखावे वाली इज्जत से बड़ा होता है स्वच्छता अपनाए रोगों को भगाए स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के सभी विकास खंडों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है आज के साफ सफाई में गुलाब चौरसिया अभय चौहान आदि लोग मौजूद रहे राजस्व ग्राम चकगोरया विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़




