Uncategorized
बाबा ब्रहमदेव ट्रस्ट ने नवनियुक्त महामंडलेश्वर शिवानंद गिरी जी का स्वागत अभिनंदन किया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आज ब्रह्मदेव मंदिर पर शिवानंद गिरी को श्री श्री 1008 आवाहन अखाड़ा दशनाम का महामंडलेश्वर बनाए जाने पर स्वागत अभिनंदन किया शिवानन्द महाराज जी ने कहा कि युवाओं को श्रीरामचरितमानस, श्रीमदभगवत गीता श्री हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ करना चाहिए व धर्म के प्रति रूचि रखनी चाहिए ताकि आने वाले कल के समाज का अच्छा निमार्ण होगा महाराज जी ने आने वाले समय मे धार्मिक व समाजिक सेवाओं की जानकारी दी स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम मे बाबा ब्रहमदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत जायसवाल, संरक्षक गिरजशंकर शुक्ला, श्रीधर शुक्ला, ललित मोहन मल्होत्रा, राजकुमार शर्मा, आनंद साहू, सत्याधीर उपाध्याय, अनिल छोटे, लालमन,विकास जयसवाल, राजकुमार सागर अनुज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।