बरेली: आठ दिन से गायब युवक का झंडियों में मिला शव सनसनी फैली ,परिजनों ने लगाया हत्त्या कर शव फेंकने का आरोप जांच में जुटी पुलिस

आठ दिन से गायब युवक का झंडियों में मिला शव सनसनी फैली ,परिजनों ने लगाया हत्त्या कर शव फेंकने का आरोप जांच में जुटी पुलिस

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे से आठ दिन पहले गायब हुये युवक का शव झांडियों में मिलने से सनसनी फैल गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस का किया विरोध गुमसुदगी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुये नहीं उठाने दिया शव । एसपी ग्रामीण के आने पर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। बृजेश की मौत की खबर से घर में मचा कोहराम।
जानकारी के मुताबिक बृजेश पुत्र गंगा प्रसाद निवासी बसन्त बिहार कालोनी 22 अक्टूबर की शाम को घर से अपने ऑटो से अपनी ससुराल ग्राम सरकड़ा थाना फरीदपुर गया था। जिसकी सूचना थाना पुलिस द्वारा दिनांक 23 तारीख को साढ़े 10 बजे सूचना देकर बताया कि आपका ऑटो मीरापुर रोड़ पर खड़ा मिला है । परन्तु उसमें को व्यक्ति नहीं है। पुलिस ऑटो थाने ले गई ।मुकेश ने अपने भाई बृजेश शर्मा को अपनी सारी रिश्तेदारियों में तलाश किया । परन्तु उसका कहीं पता नहीं चला । 28 अक्टूबर को भाई मुकेश शर्मा ने बृजेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की पुलिस को तहरीर दी । लेकिन पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज नहीं की।सोमवार को 9 बजे किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना कर बताया कि किसी व्यक्ति का शव रहपुरा अंडर पास के पास झांडियो में लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुँच गई उन्होंने ऑटो बालों के घर सूचना देकर बुलाया। म्रतक के भाई ने कपड़ो से उसकी शिनाख्त की।उसकी मौत की खबर सुनकर कस्बे में सनसनी फैल गई। मोहल्ले की भीड़ मौके पर पहुँच गई,।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रही थी। लेकिन म्रतक के भाई मुकेश ने दरोगा व इंस्पेक्टर क्राइम पर गुमसुदगी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए ,शव नहीं उठाने दिया । तथा दरोगा पर कार्यवाही की मांग करने लगे । वहीं जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा मौके पर पहुँच गये । और उनके आश्वासन पर परिजन मान गए । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
म्रतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई ससुराल जाने को कहकर गया ,लेकिन दूसरे दिन उसका ऑटो मिला । आज उसकी लाश मिली है। किसी ने उसकी हत्त्या कर यहाँ लाश उसकी फेंकी है । पुलिस थाने में दो बार तहरीर देने के बाद भी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
वहीं इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि जहां लाश मिली है । वहां नशा करने की सिरेंज वगैरा मिली है , यह युवक नशा करता था । ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई । म्रतक का ऊपर का हिस्सा जानवर खा गए । शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घर बालों ने हमें कोई तहरीर नहीं दी थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटाखा दुकानों में आग से बचाव के संबंध में एडवाइजरी जारी

Tue Oct 31 , 2023
बलौदाबाजार,31 अक्टूबर 2023/ जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा जिले में संचालित सभी स्थायी एवं अस्थायी पटाखा दुकानों में आग से बचाव के संबंध में एडवाइजरी (सलाह) जारी किया गया है। जांच के दौरान स्थायी एवं अस्थायी पटाखा दुकानों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने […]

You May Like

Breaking News

advertisement