बरेली: जिलाधिकारी ने पीईटी परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, सतर्कता बरतने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने पीईटी परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, सतर्कता बरतने के दिये निर्देश

तैनात सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ करने के दिये निर्देश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ आज जनपद बरेली में आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PreliminaryEligibity Test-PET)-2023 को शांतिपूर्ण, नकल विहीन, निष्पक्ष, शुचिता पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा के तीन परीक्षा केन्द्रों बिशप मंडल इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज एवं महामाया विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये और परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जाये, परीक्षा केन्द्र पर सभी सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू रखे जायें और परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी भी दशा में अभ्यर्थियों के पास नहीं होना चाहिये। समस्त तैनात सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के कंट्रोल रूम से प्रत्येक परीक्षा कक्ष का अवलोकन किया।
 जनपद बरेली में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 37 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 28 और 29 अक्टूबर 2023 (शनिवार व रविवार) को 04 पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली, प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक उ0प्र0 पीईटी-प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराई जा रही है। इन परीक्षा केन्द्रों पर 16320 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल तथा पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पट्टे की जमीन को लेकर हुआ विवाद अबकी बार पत्नी के नाम से दी आत्मदाह की चेतावनी

Sun Oct 29 , 2023
पट्टे की जमीन को लेकर हुआ विवाद अबकी बार पत्नी के नाम से दी आत्मदाह की चेतावनी दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में तनाव। लगभग एक दशक पूर्व इस जमीन पर मालिकाना हक को लेकर एक […]

You May Like

Breaking News

advertisement