बरेली: अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 समारोह के अंतर्गत एस०आर०एम० राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज बरेली द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता, रिसाइकिल द बेस्ट, क्वीन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 समारोह के अंतर्गत एस०आर०एम० राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज बरेली द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता, रिसाइकिल द बेस्ट, क्वीन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली :अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2023 समारोह के अर्न्तगत एस0आर0एम0 राजकीय आयुर्वेदिक कालेज बरेली द्वारा आयुष-प्रमोद-2023 के अन्तर्गत कार्यकमों की श्रंखला में आज दिनांक 01/11/2023 को निबन्ध प्रतियोगिता, रिसाइकिल द वेस्ट, क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फरीदपुर विधानसभा के विधायक माननीय प्रो0 श्याम बिहारी जी द्वारा धन्वतरि भगवान को माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। प्राचार्य एवं अधीक्षक द्वारा माननीय विधायक जी का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। माननीय प्रो0 श्याम बिहारी जी ने आयुर्वेद चिकित्सा में प्रयोगी हल्दी, अर्जुन, सुर्दशन के गुणों के बारे में बताया, उन्होने बताया कि आयुर्वेद में शोध कार्यो को बढाना होगा जिससे आयुर्वेद तकनीकी रूप से सुदृढ को सकें, उन्होने संस्कृत भाषा के ज्ञान पर जोर दिया। उनके द्वारा विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। रिसाइकिल द वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बैच 2020 के आशीष एवं कामिनी, द्वितीय स्थान पर बैच 2021 देवेश एवं शुभा 2022 के हेमन्त एवं अंशिका रहे, निर्णायक मण्डल में डा0 आभा द्विवेदी, डा0 साधना शाक्य, डा0 दीपक कुमार रहे। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकाश यादव बैच 2021 द्वितीय स्थान पर 2022 की इशिका जयसवाल रहे, निर्णायक मण्डल में डा0 साधना शाक्य, डा0 प्रणव गौतम, डा0 शान्तुल गुप्ता रहे। कार्यकम का संचालन डॉ0 शान्तुल गुप्ता द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रो0 डी0के0मौर्य ने बताया कि दिनांक 02/11/2023 को टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं डिबेट का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रो0 देवकी नन्दन शर्मा, डॉ0 संतोष कुमार, डॉ0 अतुल कुमार, डा0 रिंकी, डॉ0 अरूणेन्द्र कुमार सिंह, डा मधु ने सहयोग किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग श्री ओम प्रकाश वर्मा( I.A.S.) द्वारा विभिन्न औद्योगिक विकास योजनाओं की ,की गई समीक्षा बैठक

Thu Nov 2 , 2023
विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग श्री ओम प्रकाश वर्मा( I.A.S.) द्वारा विभिन्न औद्योगिक विकास योजनाओं की ,की गई समीक्षा बैठक दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग श्री ओम प्रकाश वर्मा, (आई0ए0एस) द्वारा जनपद बरेली में संचालित विभिन्न औद्यानिक विकास योजनाओं की समीक्षा […]

You May Like

advertisement