बरेली: गतदिवस को बरेली के दस परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा शांतिपूर्ण हुई संपन्न

गतदिवस को बरेली के दस परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा शांतिपूर्ण हुई संपन्न

दीपक शर्मा संवाददाता)

बरेली : आजबरेली के 10 परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली केंद्र पर 480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 389 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र का जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी सिंह जी ने बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तौकीर सिद्दीकी ने बताया कि इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने अत्यधिक रुचि ली।उन्होंने बताया कि यह छात्रवृत्ति योजना विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी है। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर मेहंदी हसन ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 8 के स्तर के परीक्षार्थियों के लिए थी। परीक्षा को संपन्न कराने में नदीम जफर, अनवर अली रिजवी, डॉक्टर मेहंदी हसन, आकिल यार खान, नावेद इस्माइल, मोहम्मद राशिद खान, मुताहिर अली और मुजम्मिल हुसैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: सरस काव्य संध्या में कवियों ने दिया सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश

Mon Nov 6 , 2023
सरस काव्य संध्या में कवियों ने दिया सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय लक्ष्मीपुरम बड़े बाग मंदिर के पास स्थित डॉ राजेश शर्मा ककरेली के संयोजन में सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया‌। जिसकी अध्यक्षता रणधीर प्रसाद […]

You May Like

advertisement