बरेली:28 अक्टूबर को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर में एक दिवसीय वृहद मण्डल स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

28 अक्टूबर को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर में एक दिवसीय वृहद मण्डल स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, राजकीय औद्योगिक संस्थान एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर में कल दिनांक 28 अक्टूबर को प्रातः 10ः00 बजे किया जायेगा। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों (पेय टी0एम0, सेमसग मोबाइल सर्विस, एल एण्ड टी, रिलायंस जियो, ए0के0सी0 मोटर्स, हैवेल्स इन्टरप्राजेज, सिद्धि इंफोनेट इंडिया, बजाज मोटर्स, ओकाया, भारती एयरटेल प्रा0लि0, एच0डी0एफ0सी0 सेल्स, टेक महिन्द्रा, जमेटो, कुटुम्ब केयर, के0के0सी इन्टरप्राइजेज, गुडविल इंडिया, आदि) द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। दिनांक 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अब तक लगभग 55 कंपनियों को वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जायेगा, जिसके सापेक्ष लगभग 2500 से अधिक रिक्तियों का पदवार विवरण प्राप्त हो चुका है। सेवायोजन कार्यालय द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों का उनके मोबाइल नम्बरों पर वृहद रोजगार मेले की सूचना प्रेषित की जा रही है। वृहद रोजगार मेले का वैनर जनपद के विकास खण्डों, स्कूलों, कॉलेजों एवं शहर से मुख्य स्थानों में लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जनपद बरेली के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे वृहद रोजगार मेले को सफल बनाने तथा अवसर का लाभ उठाने के उद्देश्य से दिनांक 28 अक्टूबर को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। अभ्यर्थी सेवायोजन बेव पोर्टल http://sewayojan.up.nic.in मेला आई0डी0 8403 पर अपने यूजर आई0डी0 पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी योग्तानुसार ऑनलाइन आवेदन तथा https://www.ncs.gov.in पर पंजीकरण उपरान्त आवेदन कर वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। किसी भी अन्य जानकारी हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सिविल लाईन, स्टेशन रोड बरेली में सम्पर्क एवं दूरभाष संख्या 0581-3503008 पर प्राप्त कर सकते हैं।
यह जानकारी सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह ने दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: जुलूस-ए-गौसिया में या गौस की हुई सदाए बुलंदरंग-बिरंगी पोशाक में अंजुमनों ने की शिरकत

Sat Oct 28 , 2023
जुलूस-ए-गौसिया में या गौस की हुई सदाए बुलंदरंग-बिरंगी पोशाक में अंजुमनों ने की शिरकत जुलूस-ए-गौसिया में या गौस की हुई सदाए बुलंदरंग-बिरंगी पोशाक में अंजुमनों ने की शिरकत दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : ग्यारहवी शरीफ पर बड़े पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी बगदादी गौस-ए-पाक की याद में आज सैलानी रज़ा […]

You May Like

Breaking News

advertisement