बरेली आज शाहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता

बरेली आज शाहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्रेस वार्ता में अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन एयर मार्शल( रिटायर) अशोक कुमार गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा भारतीय सशस्त्र सेनाओं की सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है उन्होंने कहा 2014 से सत्तासीन भाजपा के मुखिया प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने चुनाव प्रचार में बड़ी-बड़ी घोषणाओं ओ. आर .ओ. पी सभी जवानों को मिलेगी चुनावी लाभ उपरांत सशस्त्र बलों की सुविधाओं में कटौती जैसे ओ. आर .ओ .पी में तमाम विसंगतियां जिसमें जेसीओज जवानों की पेंशन, शहीद सैनिकों की पत्नियों को स्पेशल पेंशन, तथा 1-07- 2014 से प्रीमेच्योर जवानों की रिटायरमेंट पेंशन पर ओ आर ओ पी से वंचित उपरांत सेना में नई भारती स्कीम अग्निवीर मात्र चार साल के लिए लागू किया जाना। जिसमें जवानों द्वारा ट्रेनिंग के दरमियां ट्रेनिंग छोड़कर आने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है बताते चलें कि पंजाब से अग्निवीर सैनिक अमृतपाल सिंह की शहादत पर सैनिक सम्मान ना देकर देश के पूर्व सैनिकों का भी अपमान किया गया है जबकि अग्निवीर जैसी कोई योजना केंद्रीय सशस्त्र, प्रादेशिक सशस्त्र/ पुलिस बल यहां तक की किसी भी बल में ऐसी योजना लागू नहीं है ।
उन्होंने सरकार को आगाह किया कि वर्तमान सरकार सेना का राजनीतिक लाभ लेने से बचें।
पूर्व सैनिक विभाग के वाइस चेयरमैन /कोऑर्डिनेटर सुभाष मिश्रा ने कहा भाजपा सरकार द्वारा 21-09- 2023 को एक और आदेश जारी करते हुए सैन्य सेवा के दौरान विकलांगता पेंशन रूल्स 2023 जिसके पहले सेना विकलांगता रूल्स 2008, जल सेना नियम 1964 तथा वायु सेना 1961 के स्थान पर इनटाइटिलमेनट रूल्स फॉर कैजुअल्टी पेशनरी एवार्ड अफसर जवानों के लिए जारी कर जलें पर नमक छिड़काव किया गया , इससे पूर्व में जो 20 प्रतिशत 100 प्रतिशत विकलांगता पेंशन को ब्रांड बैंडिंग 20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक को 50 प्रतिशत तथा 51 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक को 100 प्रतिशत विकलांगता पेंशन जो सैन्य सेवा पेंशन तथा विकलांगता पेंशन दोनों पेंशन इसलिए मिलती थी कि वह नागरिक सेवाओं के लिए आयोग्य के साथ ससम्मान सामाजिक/ आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर सहर्ष जीवन यापन करता था जो अब घटकर 5 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है जों कि अन्याय है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि जब से डबल इंजन भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से लेकर आज तक वह सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचा रही है उसको सैनिकों, किसानों ,बेरोजगारों, मधय वर्गीय लोगों, गरीबों, व्यापारियों आदि से कोई मतलब नहीं है वह सिर्फ अपने हितों को साध रही है ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में , पूर्व सैनिक विभाग के वाइस चेयरमैन दीपक भट्ट , पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, जिला महासचिव पाकीजा खान, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया, सेवा दल महानगर अध्यक्ष मोहसिन रजा साज़िद अब्बासी, कमरुद्दीन सैफी, राजीव गांधी पंचायती राज विभाग अध्यक्ष निशाकत अली आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: अमृत कलश यात्रा भोजीपुरा ब्लॉक से संजय कम्युनिटी हॉल को रवाना हुयी

Thu Oct 26 , 2023
अमृत कलश यात्रा भोजीपुरा ब्लॉक से संजय कम्युनिटी हॉल को रवाना हुयीब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने हरी झंडी दिखाकर अमृत कलश यात्रा को रवाना किया दीपक शर्मा (संवाददाता ) बरेली : भोजीपुरा में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड भोजीपुरा से “अमृत कलश यात्रा” संजय कम्युनिटी हॉल […]

You May Like

Breaking News

advertisement