कॉपर की जमाखोरी पर लगाम लगाये सरकार- भार्गव

कॉपर की जमाखोरी पर लगाम लगाये सरकार- भार्गव
गुरसहायगंज से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट
कॉपर के दामो में बढ़त से बिजली व्यापारी काफी परेशान है आये दिन हो रही दामो में बढोत्तरी को लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एसोसिएशन ने कॉपर जमाखोरी पर सरकार का ध्यान आकर्षण हेतु ज्ञापन डाक के माध्यम से पी एम ओ, योगी जी को भेज है । इस संबंध में यूपी इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन संगठन के नगर अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने बताया कि विगत 2 माह से कॉपर के दामों में लगातार बढोत्तरी हो रही है इसका प्रभाव सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक आईटमों पर पड़ रहा है किसी भी आइटम के रेट स्थिर न होकर बल्कि हर चार पांच दिन में रेट बढ़ जाते है जबकि डीजल और पेट्रोल के दामों में हाल ही में बड़ी बढोत्तरी हुई है लेकिन कॉपर के दामों में पिछले दो महीनों से लगातार बढोत्तरी हो रही है ।भारत सरकार को इस बढोत्तरी को तत्काल संज्ञान में लेते हुये जांच करानी चाहिये कहीं कॉपर की जमाखोरी की वजह से नित नई ऊंचाइयों को कॉपर के दाम तो नही छू रहे है ? क्या अब जमाखोरों की नजर खाद्य पदार्थ की बजाय धातुयों पर आ गई ? यदि इस पर तत्काल कदम नही उठाये गये तो कॉपर के बाद एल्युमिनियम , लोहा, पीवीसी आदि आदि भी उनका अगला निशाना हो सकता है ।इसलिये समय रहते आवश्यक कदम सरकार उठाये ,उम्मीद है सरकार और उनके अन्य विभाग इस पर ध्यान देंगे और कॉपर के बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिये आवश्यक कदम उठायेंगे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षकों का दिखा हुनर टीएलएम मेले में

Wed Feb 24 , 2021
शिक्षकों का दिखा हुनर टीएलएम मेले में रिपोर्ट-आदित्य चतुर्वेदी अजमतगढ़-आजमगढ़-(देश) सच्ची खबरें सबसे पहले बूढ़नपुर।जनपद का 15वां ब्लाक स्तरीय टीएलएम (शिक्षा में सहायक सामग्री) मेला शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के कंपोजिट विद्यालय कबीरुद्दीनपुर पर आयोजित हुआ। ब्लाक स्तरीय टीएलएम मेले में शिक्षकों के हुनर एवं प्रतिभा देखने को मिली। 10 न्याय […]

You May Like

advertisement