बरेली में भोजपुरी फीचर फिल्म “इश्क के रोग ” का फीता काट कर किया शुभारंभ उत्कृष्ट कलाकार मौजूद हैं – उमेश

बरेली में भोजपुरी फीचर फिल्म “इश्क के रोग ” का फीता काट कर किया शुभारंभ उत्कृष्ट कलाकार मौजूद हैं – उमेश गौतम

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली,महापौर उमेश गौतम ने स्थानीय प्रसाद टॉकीज में भोजपुरी फीचर फिल्म “इश्क के रोग” का फीता काटकर शुभारम्भ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बरेली अब दिनों दिन सजती संवरती जा रही है।हमारी स्मार्ट बरेली में कलाकारों का रंगमंच और फिल्मों से पुराना नाता रहा है।बरेली के रंगमंच की पहचान देश और विदेशों में भी है।यहाँ से कई कलाकारों और तकनीशियनों ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनायी है।यही सब देखकर फिल्म निर्माता बरेली की ओर आकर्षित हो रहे हैं।मुख्य शहरों से एयर ट्रैफिक कनेक्टिविटी भी इसका प्रमुख कारण है।जिसके फलस्वरूप स्थानीय प्रतिभायें उभरकर सामने आ रही हैं।यह कलाकारों के भविष्य के लिए अहम है कि वह घर बैठे ही काम पा रहे हैं।उत्तर प्रदेश सरकार भी फिल्मों को सब्सिडी देने का कार्य कर निर्माताओं का प्रोत्साहन कर रही है।फिल्मों में बरेली की खूबसूरती और ऐतिहासिक इमारतों के भी दर्शन दुनिया भर के फिल्म प्रेमियों को हो रहे हैं। नीलम एंटरटेनमेंट क्रिएशन की प्रस्तुति भोजपुरी फीचर फिल्म “इश्क के रोग” की निर्माता नीलम सिन्हा ने बताया कि बरेली,गोरखपुर, मुंबई,बिहिया,बनारस के कलाकारों के अभिनय से सजी इस फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर राजीव रंजन,लेखक शमीम शहजाद,गीतकार कुमार जितेन्द्र एवं धर्मेंद्र भट्ट, सहायक निर्देशक अवधेश के वर्मा और निर्देशक संतराम हैं।फिल्म के मुख्य कलाकार कुमार जितेन्द्र,आँचल पाण्डेय,राजू रोमन,सतेन्द्र सिंह,ज्योति मिश्रा,मौसमी प्रभा,खुशबू,आरिफ हुसैन खान,राजीव रंजन,आनंद सरन,प्रदीप देव,साजिद खान आदि हैं।परिवारिक प्रेम और देशप्रेम की समानांतर कहानी पर आधारित है फिल्म “इश्क के रोग” तथा फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिला है।दिनाँक 03 नवंबर से प्रसाद टॉकीज में 04 शो में फिल्म चलेगी।स्थानीय कलाकारों में फिल्म को लेकर बहुत उत्साह है।इस अवसर पर विनय चतुर्वेदी,देवेन्द्र रावत,पवन कालरा,रंजीत वालिया,ओमदेव पाठक, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: कांग्रेस ने दलित समाज के सम्मान में कानून बनाया -जिला उपाध्यक्ष दिनेश दादा

Sat Nov 4 , 2023
कांग्रेस ने दलित समाज के सम्मान में कानून बनाया -जिला उपाध्यक्ष दिनेश दादा दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : रिठौरा आज तीन नवंबर को रिठौरा में दलित गौरव संवाद चौपाल कार्यक्रम कहां आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश दादा एडवोकेट ने कहा भारत की आजादी […]

You May Like

advertisement