अजमेर: दरगाहा थानां पुलिस की बड़ी कावाई प दरगाह क्षेत्र व दरगाह के।आप पास से क्षेत्रो में मोबाईल चोरों की टोली किया गिरफ्तार

दरगाहा थानां पुलिस की बड़ी कावाई प दरगाह क्षेत्र व दरगाह के।आप पास से क्षेत्रो में मोबाईल चोरों की टोली किया गिरफ्तार
दरगाह थाना पुलीस ने कावाई करते हुए दरगाह व आप पास क्षेत्र से मोबाइल चोरो की टीम को गिरफ्तार किया दरागाह क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने वालो का आतंक लगा तार बाद रहे है एसपी चुना राम जाट के निर्देश ओर टीम गठित की गई और चोरो के खिलाफ मुहिम चलाते हुए हुए अजमेर के हिस्ट्रीशीटर सहित 8 शातिर बदमाश को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 50 कीमती मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 15.50 लाख रूपये के मोबाईल फोन बरामद किए गए है
शहर अजमेर मे चोरी, नकबजनी लूट की होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने व आगामी विधानसभा चुनावो को मध्य नजर रखते हुये अपराधियों के विरुद्ध एसपी चुनाराम जाट द्वारा शहर अजमेर के समस्त पुलीस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था इसी क्रम मेंएसपी चुना राम जात ने बताया दरगाह थानाअधिकारी दरगाह अजमेर द्वारा बताया ख्वाजा मोईनुदीन चिश्ती दरगाह में छठी शरीफ पर दरगाह शरीफ मे आने जाने वाले जायरीन से भीड़ भाड़ होने पर दरगाह ईलाक आरीफ खान जाब्ता के साथ मुखबीर की सूचना पर चोरी की वारदात करने वाली सक्रिय गैंग को दस्तयाब किया गया।
दरगाहा थाना व्रत अधिकारी के गोरी शंकर शर्मा एसएचओ जगदीश मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। ओर टीम का प्रयास गठित टीम के द्वारा घटनास्थल दरगाह परिसर तथा आस पास के सी.सी.टी.वी कैमरों के फुटेज लेकर सी.सी.टी.वी कैमरे खंगाले गये तथा तकनीकी सहायता से विश्लेषण किया गया। पूर्व के चोरी में चालानशुदा अभियुक्तो तथा अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की निरन्तर गस्त निगरानी कर संगठित गिरोह का सुरागरसी कर आसूचना के आधार पर आरोपी 1 आरीफ उर्फ औसामा 2 ऐजाज कुरैशी 3 आशिफ 4. अजीम शेख 5. फरहान शेख 6 श्री नौशाद 7 मौहम्मद ईश्हाक 8 शेख अजुबा इन आठ आरोपियों ने मोबाईल चोरी की वारदात करना स्वीकार करने पर इनके कब्जे से 50 विभिन्न कम्पनियो के कीमती मोबाईल फोन बरामद किये जा चुके है। टीम द्वारा माह जुलाई से अब तक करीब 200 कीमती मोबाईल कीमत लगभग 51.50 लाख के फोन बरामद कर प्रकरण पंजीबद्ध किये जा चुके है। गिरफतार शुदा मुल्जिमान से गहनता से पूछताछ की जा रही है जारी है। जिनसे अन्य साथियो और मोबाईल फोन बेचने के बारे में जानकारी की जा रही है। इनसे और मोबाईल फोन बरामद होने की आशंका है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पांचवे दिन आज 23 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

Sat Oct 28 , 2023
निक्षेप राशि जमा कर 33 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र कराया इश्यू बिलासपुर, 28 अक्टूबर 2023/ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के पांचवे दिन 23 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही 33 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement