29 अक्टूबर को राजकीय स्तर पर अग्रसेन महाराज जी की जयंती लुधियाना में

29 अक्टूबर को राजकीय स्तर पर अग्रसेन महाराज जी की जयंती लुधियाना में।

फिरोजपुर 27 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

29 अक्टूबर 2023 की राज्य स्तरीय जयंती जो कि लुधियाना में DCM(YES) स्कूल राजगुरू नगर में बहुत ही उत्साह एवं हर्षउल्स से मनाई जा रही है। उसके लिये अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का एक समूह पंजाब प्रधान सुरिंदर अग्रवाल जी की अगुवाई में माननीय मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत मान जी से मिला और उनको मुख्य मेहमान बन कर कार्यक्रम की अगवाई करने की प्रार्थना की। लेकिन कुछ मजबूरी कारण वह कार्यक्रम में न आने में असमर्थता जाहिर की । उन्होंने सारे समाज को जयंती की बधाई दी और कहा कि अग्रवाल समाज राज्य की रीढ़ की हड्डी है। सरकार को टैक्स का बड़ा हिस्सा अग्रवाल समाज से आता हैं और राज्य में किसी भी मुश्किल घडी में अग्रवाल समाज सेवा कार्यो में तन मन और धन से सभी जरूरतमंदो की मदद करते है। समाज ने उनको अपने सभी समाज सेवा के कार्य बताये और उनसे प्राथना की कि हर जिले में हमे अपना अग्रवाल भवन बनाने के लिए जगह दी जाए। जिसको बनाने का खर्चा अग्रवाल समाज करेगा। उसमे धर्मशाला, मोहला क्लीनिक, लैबोरेटरी, या फिर स्कूल बनाया जायेगा। जिस में सभी धर्मों के लोग लाभ उठा सकते है। प्रधान सुरिंदर अग्रवाल जी के साथ मनमोहन मित्तल चेयरमैन,हरीश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नवीन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पवन कंसल और सिमरन अग्रवाल स्टेट प्रेसिडेंट महिला विंग पंजाब भी उपस्थित थीं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शीत ऋतु का उद्घोषक पर्व है शरद पूर्णिमा : कार्ष्णि गुरुशरणानंद महाराज

Sat Oct 28 , 2023
शीत ऋतु का उद्घोषक पर्व है शरद पूर्णिमा : कार्ष्णि गुरुशरणानंद महाराज। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – महेश्वर गुरागाई।दूरभाष – 9416191877 वृन्दावन : परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में इन दिनों शरद पूर्णिमा के अपलक्ष्य में त्रिदिवसीय शरदोत्सवअत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ चल रहा […]

You May Like

Breaking News

advertisement